संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में एमएमटीटीसी, आइआइटी पटना के सहयोग से आयोजित 12 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का सफल समापन हो गया. यह कोर्स 17 -29 नवंबर 2025 तक संचालित हुआ. कोर्स को हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया, जिसमें 17 से 22 नवंबर तक ऑफलाइन व 24 से 29 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं ली गयीं. इस रिफ्रेशर कोर्स में विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षक और शोधार्थी जुड़े. कुल 72 घंटे की अवधि वाले इस कोर्स का उद्देश्य शिक्षकों और शोधकर्ताओं को नवीनतम तकनीकों और शोध आधारित ज्ञान से लैस करना था. प्राचार्या प्रो विजय लक्ष्मी ने कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षण व शोध कार्य में आधुनिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. कोर्स की कोऑर्डिनेटर डॉ रेणू कुमारी ने बताया कि प्रतिभागियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, सोशल साइंस, ह्यूमैनिटीज, एग्रीकल्चर, मानसिक स्वास्थ्य सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया. कोर्स डायरेक्टर डॉ संजोय कुमार परिदा (आइआइटी पटना) ने ऑफलाइन और ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से एआइ के विभिन्न क्षेत्रों पर जानकारी. समापन सत्र में आइआइटी पटना के डायरेक्टर प्रो टीएन सिंह, प्राचार्या प्रो विजय लक्ष्मी, प्रोग्राम कन्वेनर व डायरेक्टर डॉ संजोय कुमार परिदा, कोऑर्डिनेटर डॉ अभिनव कुमार सिंह, डॉ रेणू कुमारी सहित आयोजन समिति के सदस्य डॉ भव्या झा, डॉ श्वेता गुप्ता आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

