पटना. राज्यभर के सभी सरकारी आइटीआइ में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ इंडोर गेम खेलने का मौका मिल पायेगा. श्रम संसाधन विभाग ने बच्चों को पढ़ाई के साथ दिमागी और शारीरिक तंदरुस्ती के लिए सभी आइटीआइ परिसर में बैडमिंटन, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल एवं अन्य खेल शुरू करने का निर्णय लिया गया है.विभाग ने सभी प्राचार्य से खेल की शुरुआत करने से पूर्व खर्च का ब्योरा मांगा है. इसके बाद विभाग तय करेगा कि महिला और पुरुष आइटीआइ में किस- किस तरह के गेम की व्यवस्था की जाये, जिसको खेलने के बाद बच्चों का स्वास्थ्य और बेहतर हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

