8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Independence Day 2025: सीएम नीतीश ने गांधी मैदान में फहराया झंडा, तिरंगे को दी सलामी, भाषण में क्या बोले?

Independence Day 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में झंडा फहराया. इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. अपने भाषण के दौरान सीएम नीतीश ने स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी.

Independence Day 2025: आज 15 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडा फहराया. तिरंगे को सलामी भी दी. भव्य तरीके से आयोजित राजकीय समारोह में सीएम नीतीश ने अपना भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. राजकीय समारोह में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

बिहार में विधि व्यवस्था कायम

अपने भाषण के दौरान सीएम नीतीश ने सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. यह भी कहा कि बिहार के लोगों ने राष्ट्र के निर्माण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसके बाद बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया. अपराध में कमी होने, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार की बात उन्होंने कही. बिहार में विधि व्यवस्था को लेकर बोले, राज्य में 2005 में सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था ठीक किया. 2005 के बाद से हत्या, लूट और अपहरण के मामले कम हुए हैं. लोग देर रात में भी बिना डर भय के आ-जा रहे हैं.

शिक्षा में हुआ सुधार

इसके बाद सीएम नीतीश शिक्षकों की बहाली का जिक्र किए. सीएम नीतीश बोले कि शिक्षा में सुधार हुआ है. पहले बहुत कम स्कूल था. जिसके कारण कई स्कूलों में नियोजित शिक्षकों की पहले बहाली की. शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए साइकिल और पोशाक योजना लाई गई. इसके साथ ही छात्राओं को 12वीं पास होने पर 25 हजार और ग्रेजुएट होने पर 50 हजार रुपये दिए जाते हैं. इसके साथ ही बीपीएससी के माध्यम से शिक्षकों की बहाली को लेकर सीएम नीतीश ने विस्तार रूप से जिक्र किया.

स्वास्थ्य व्यवस्था में भी सुधार

बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर बोले कि पहले स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत खराब थी. लेकिन, 2005 के बाद हर तरह की व्यवस्था की. मुफ्त इलाज की व्यवस्था की. इसके साथ ही 7 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं. इसके बाद सीएम नीतीश ने राज्य में बन रहे सड़कों और पुल-पुलियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सड़क बनने से सबसे दूर जगह से भी 5 घंटा में ही पटना पहुंचा जा सकता है. हर घर बिजली और शौचालय की व्यवस्था की गई.

युवाओं और महिलाओं के लिए काम

अपने भाषण में सीएम ने युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार का जिक्र किया. बोले कि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जायेगा. महिलाओं के लिए भी काम किया गया. उन्हें आरक्षण दिया गया. बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या इतनी है कि अन्य किसी राज्य में नहीं है. जीविका दीदियों की संख्या बढ़ी है. साथ ही मुस्लिम समुदाय के लिए बोले कि मदरसों को सरकारी मान्यता और उनके शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के बराबर मान्यता दी गई. सीएम नीतीश यह भी बोले कि आगे बिहार में इसी तरह विकास होता रहेगा.

Also Read: Encounter in Bihar: वैशाली एनकाउंटर, 50 हजार का इनामी अपराधी अरविंद सहनी ढेर

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel