IMD Alert Bihar: बिहार के सुपौल समेत लगभग सभी जिलों में इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर जारी है. उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली बर्फीली पछुआ हवाओं ने पूरे राज्य में कनकनी बढ़ा दी है. हालात ऐसे हैं कि रजाई, कंबल और हीटर के इस्तेमाल के बावजूद लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 9 जनवरी तक तापमान में और गिरावट आ सकती है और फिलहाल इस कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.
ठंड से लोग बेहाल
ठंड का सबसे भयावह असर खुले आसमान के नीचे रहने वाले बेघर लोगों, रिक्शा चालकों और दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है. इनके लिए यह मौसम किसी आपदा से कम नहीं है. सुबह और शाम के वक्त सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है और लोग बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक, चौक-चौराहों पर लोग अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं.

बिजेनस पर भी असर
भीषण ठंड के कारण छोटे बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों की परेशानी बढ़ गई है. अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस की तकलीफ वाले मरीजों की भीड़ बढ़ रही है. डॉक्टरों ने सलाह दी है कि लोग ठंडी हवाओं से बचें और शरीर को पूरी तरह गर्म कपड़ों से ढंक कर रखें. ठंड का असर बाजारों पर भी दिख रहा है. शाम होते ही सन्नाटा छा जाता है और दुकानें समय से पहले बंद हो रही हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कई दिन बाद सूर्य देवता का दर्शन
गुरुवार को बिहार के कई हिस्सों में खिली धूप ने लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी. कई दिनों बाद सूर्य देव के दर्शन होने से लोगों ने अपने भीगे कपड़े सुखाए और घरों की साफ-सफाई की. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में घना कोहरा छाए रहने और न्यूनतम तापमान के और नीचे जाने की संभावना बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में 11 जनवरी तक स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

