Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने मंगलवार को बड़े प्रशासनिक बदलाव करते हुए 10 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इस फेरबदल में सबसे ज्यादा चर्चा 1997 बैच के सीनियर IAS अधिकारी संजीव हंस की पोस्टिंग को लेकर है.सामूहिक दुष्कर्म मामले में बरी हो चुके और मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच का सामना कर रहे संजीव हंस को राजस्व एवं पर्षद विभाग का अपर सदस्य बनाया गया है. उनकी नई तैनाती को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.
जारी अधिसूचना के मुताबिक, 1995 बैच की IAS अधिकारी विजयलक्ष्मी एन को योजना एवं विकास विभाग का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. वे वर्तमान में पशुपालन विभाग की अपर मुख्य सचिव थीं. इसके साथ ही उन्हें बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. विजयलक्ष्मी, वरिष्ठ IAS अधिकारी डॉ. एस. सिद्धार्थ की पत्नी हैं.
IAS अधिकारी सेंथिल कुमार को मिली ये जिम्मेदारी
वहीं, 2011 बैच के IAS अधिकारी सेंथिल कुमार को गन्ना उद्योग विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. वे अब तक योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात थे. 1997 बैच के IAS पंकज कुमार को ग्रामीण विकास विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. इससे पहले वे कृषि विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
चार प्रमंडलों के आयुक्त बदले गए
इस तबादले में चार प्रमंडलों के कमिश्नर भी बदले गए हैं. 2000 बैच के IAS अधिकारी प्रेम सिंह मीणा को राजस्व एवं पर्षद के अपर सदस्य पद से हटाकर मुंगेर प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. पशुपालन विभाग के सचिव मनीष कुमार (2005 बैच) को सारण प्रमंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है.
राजस्व पर्षद के सचिव IAS गिरिवर दयाल सिंह (2008 बैच) को तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर का आयुक्त बनाया गया है. वहीं मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त रहे IAS अवनीश कुमार सिंह (2010 बैच) को भागलपुर प्रमंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है.
चार IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार
सरकार ने चार IAS अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी सौंपी हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिकारी संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी को अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उनके पास पहले से मेट्रो रेल निगम लिमिटेड, एससी-एसटी कल्याण विभाग और महादलित विकास मिशन का अतिरिक्त प्रभार है.
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी महेंद्र कुमार (2011 बैच) को खेल सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव अमित कुमार पांडेय (2014 बैच) को बिहार चिकित्सा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड का चार्ज दिया गया है. वहीं राज्य परिवहन आयुक्त IAS आरिफ अहसन (2017 बैच) को खेल निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है.
संजीव हंस का मामला फिर सुर्खियों में
संजीव हंस पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपों की जांच के दौरान आय से अधिक संपत्ति से जुड़े गंभीर आरोप सामने आए थे. जांच में पटना पुलिस को ब्लैक मनी से जुड़े कई अहम सुराग मिले थे, जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) समेत अन्य एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू की. जांच एजेंसियों ने संजीव हंस और गुलाब यादव से जुड़े चार शहरों में 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी.
छापेमारी के दौरान ऐसे दस्तावेज भी बरामद हुए थे, जिनमें राज्य के अन्य IAS अधिकारियों के साथ लेन-देन के संकेत मिले थे. फिलहाल इन सभी मामलों की जांच जारी है. ऐसे में संजीव हंस को नई जिम्मेदारी मिलने से यह तबादला सूची और ज्यादा चर्चा में आ गई है.

