Bihar Tourist Places: नया साल आने में अब चंद घंटे ही बाकी हैं और बिहार जश्न के रंग में पूरी तरह रंग चुका है. राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थल सैलानियों से खचाखच भर गए हैं. पहाड़, जंगल, नदी किनारे और धार्मिक स्थलों पर एक साथ रौनक देखने को मिल रही है. बांका का 700 फीट ऊंचा मंदार पर्वत इस बार खास आकर्षण बना हुआ है, जहां बड़ी संख्या में लोग नए साल का स्वागत करने पहुंच रहे हैं. वहीं ओढ़नी डैम में सैलानी वाटर स्पोर्ट्स का भरपूर आनंद ले रहे हैं.
करीब 1.5 लाख पर्यटक पहुंच सकते हैं VTR
वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में नए साल से पहले ही रिकॉर्ड भीड़ की तैयारी है. अगले तीन दिनों में करीब 1.5 लाख पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है. हालात ऐसे हैं कि जंगल सफारी के सभी स्लॉट पहले से ही बुक हो चुके हैं. प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं.
राजगीर में भी पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. जंगल सफारी, रोप वे और अन्य आकर्षणों पर भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. यहां का ग्लास ब्रिज अगले तीन दिनों के लिए पूरी तरह हाउसफुल हो चुका है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नए साल पर राजगीर कितनी बड़ी पसंद बना हुआ है.
धार्मिक स्थलों पर भी उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. पटना के महावीर मंदिर में नए साल के मौके पर विशेष तैयारी की गई है. यहां हर साल की तरह इस बार भी एक किलोमीटर से लंबी कतार लगने की संभावना है. वहीं गंगा नदी के किनारे मरीन ड्राइव पर हजारों लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए जुट रहे हैं.
गया के महाबोधि मंदिर, गोपालगंज का थावे मंदिर, मुजफ्फरपुर का गरीबनाथ मंदिर और मुंगेर का चंडिका मंदिर समेत राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों में नए साल से पहले ही पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ अभी से ही उमड़ रही है. शांति और श्रद्धा के माहौल में लोग नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं.
ऐतिहासिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों पर भी पहुंच रहे हजारों सैलानी
इसके अलावा वैशाली स्तूप, कैमूर की पहाड़ियां और मंदार पर्वत जैसे ऐतिहासिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों पर भी हजारों सैलानी पहुंचे हैं. बिहार के कई लोग नए साल पर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा करने भी रवाना हो रहे हैं.
पर्यटन और आस्था के इस संगम ने बिहार को नए साल से पहले ही उत्सव के रंग में रंग दिया है. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सुविधाओं तक प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है, ताकि नए साल का स्वागत यादगार और सुरक्षित बन सके.
Also Read: पटना चौथे दिन भी कोल्ड डे की चपेट में, बिहार में अगले 7 दिनों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

