संवाददाता,पटना केंद्रीय मंत्री और हम के वरिष्ठ नेता जीतन राम मांझी ने एनडीए से प्रार्थना की है कि हर समय वो एनडीए का साथ देते हैं, ऐसे में एनडीए का भी फर्ज बनता है कि हमें अपमानित नहीं होने दें.हम नरेंद्र मोदी के चेला हैं, जो नरेंद्र मोदी का इशारा होगा उसके लिए हम रात-दिन एक कर देंगे. उन्होंने बताया कि हाल ही में मतदाता सूची के वितरण में हमारे लोगों को नहीं मिली, क्योंकि हमारी पार्टी मान्यताप्राप्त नहीं थी. चुनाव आयोग ने हाल की बैठक में भी हमारी पार्टी को भी इसी वजह से नहीं बुलाया. ऐसे में हम अपमान का घूंट कितना पीयेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें चिराग पासवान या किसी से कोई समस्या नहीं है. सभी को शुभकामनाएं हैं, वे केवल अपनी बात कह रहे हैं. हम के अभी चार सीटिंग विधायक हैं: बता दें कि हम के अभी चार सीटिंग विधायक हैं. इनमें जीतन राम मांझी के बेटे मंत्री संतोष सुमन की पत्नी और उनकी सास विधायक हैं. इसके अलावा टेकारी और सिकंदरा से हम के विधायक हैं. सात सीटों पर चुनाव लड़कर हम पार्टी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की थी. इन चार सीटों के अलावा जीतन राम मांझी अनारक्षित सीटों से पार्टी का उम्मीदवार उतारना चाह रहे हैं. मांझी बहुल सीटों के अलावा दूसरी सीटों पर भी मांझी की नजर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

