Medical College Bihar: बिहार के लोगों के लिये खुशखबरी है. बिहार सरकार की तरफ से राज्य के 38 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना तैयार की गई थी. जिसके बाद अब बड़ा अपडेट आ गया है. दरअसल, उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, बिहार के सभी जिलों में तीन सालों में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जायेंगे. यह बदलता हुआ बिहार है और यहां सड़क से लेकर स्वास्थ्य तक हर क्षेत्र में बेहतर काम हो रहा है.
सम्राट चौधरी ने और क्या कहा?
सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि बिहार के अस्पतालों में तमाम सुविधाएं मरीजों को मिल रही है और उन्हें हर तरह की दवाएं भी दी जा रही है. साल 1925 से 1989 के बीच में बिहार में मेडिकल कॉलेज खोले गये. लेकिन इसके बाद 1989 से 2008 तक कोई भी मेडिकल कॉलेज नहीं खुला. इस दौरान बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई थी. लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में बिहार बदल रहा है.
सीएम नीतीश के शासनकाल की जमकर की तारीफ
सीएम नीतीश कुमार के शासनकाल की जमकर सराहना करते हुए सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि अब सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट क्षेत्र में भी काम हो रहा है. मेडिकल कॉलेजों के बनने से यहां के लोगों को काफी सहूलियत मिल सकेगी. युवाओं को स्वास्थ्य के क्षेत्र में शिक्षा तो मिलेगी ही लेकिन इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं भी सुदृढ हो सकेगी.
मंत्री मंगल पांडेय ने क्या कहा?
जानकारी के मुताबिक, गयाजी में महाबोधि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का उद्घाटन किया गया. इस दौरान स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में अब जल्द ही आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों का फ्री में भी इलाज कराया जायेगा. इस तरह से मेडिकल कॉलेज को लेकर बड़ी जानकारी दी गई. मालूम हो, सरकार की तरफ से काफी पहले सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का निर्णय लिया गया था. लेकिन, अब उसके बनने को लेकर समय सीमा भी बता दी गई है.

