Yamuna Expressway Accident: हादसा तड़के करीब साढ़े चार बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर बलदेव थाना क्षेत्र में हुआ जब घने कोहरे में कम से कम सात बस और तीन छोटे वाहन आपस में टकरा गए. मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया, हादसा संभवत: कोहरा होने से कम दृश्यता के कारण यह हादसा हुआ. कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचीं और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
हादसे पर राष्ट्रपति ने जताया दुख
हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा- मथुरा, उत्तर प्रदेश में एक सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं सभी शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
सीएम योगी ने मुआवजे की घोषणा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया और परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मथुरा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. दिवंगतों के शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है तथा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि घायलों का तत्काल, समुचित एवं निःशुल्क उपचार सुनिश्चित करते हुए उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए.
पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. पीएमओ ने एक्स पर लिखा, उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में लोगों की जान जाने का दुख बहुत ज्यादा है. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. PMNRF से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50000 रुपये दिए जाएंगे.

