Hockey Asia Cup 2025 Bihar: शनिवार सुबह मलेशिया की टीम एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 के लिए राजगीर पहुंची. पिछली बार जकार्ता में हुए फाइनल में मलेशिया को कोरिया के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार कप्तान ने साफ कहा कि टीम जीतने के इरादे से आई है.
मरहान जलील क्या बोले?
मरहान जलील ने कहा, राजगीर आकर बेहद उत्साहित हूं. हमारी तैयारियां अच्छी रही हैं और हम एक शानदार टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं. मेजबान भारत को हराना आसान नहीं होगा क्योंकि उन्होंने प्रो लीग में कई शीर्ष टीमों के साथ खेला है और उनके पास बेहतरीन अनुभव और इंटरनेशनल हॉकी का एक्सपोजर है.
‘पहले सुपर 4 में पहुंचने की कोशिश’
उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा चैंपियन कोरिया भी इस टूर्नामेंट में देखने योग्य टीम होगी. कोरिया भी मजबूत टीम है. इस साल हम उनके खिलाफ खेल चुके हैं और वे बेहद फिट और तेज नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर हमारी कोशिश पहले सुपर 4 में पहुंचने की होगी.
मुख्य कोच भव्य स्वागत पर क्या बोले?
टीम के मुख्य कोच सरजीत कुंदन ने भव्य स्वागत पर खुशी जताते हुए कहा सबसे पहले तो हम इस शानदार स्वागत के लिए आभारी हैं. हमें खुशी है कि हम समय से पहले यहां पहुंचे और कुछ वॉर्म-अप मैच भी खेल पाएंगे. हम एक युवा टीम हैं और हमारा लक्ष्य 2028 ओलंपिक और अगले साल के एशियाई खेलों की तैयारी करना है. हाल ही में हमने ऑस्ट्रेलिया और कोरिया का दौरा किया और अब सुल्तान अज़लान शाह टूर्नामेंट भी खेलना है. यहां हमारा मकसद अच्छा खेलना है.
29 अगस्त को मलेशिया खेलेगी पहला मैच
जानकारी के मुताबिक, मलेशिया 29 अगस्त को टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. मलेशिया पूल-बी में कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे के साथ है. जबकि पूल-ए में भारत, जापान, चीन और कजाखस्तान शामिल हैं.

