11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Road Accident: पटना में 8 लोगों की मौत पर क्या बोले सीएम नीतीश, ऑटो और हाइवा की टक्कर से हुआ था हादसा

Bihar Road Accident: पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियामा में 8 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही घायलों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की. शनिवार की सुबह ऑटो और हाइवा की टक्कर से बड़ा हादसा हुआ था.

Bihar Road Accident: आज शनिवार की सुबह पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियामा में 8 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया. सीएम नीतीश कुमार शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बोले कि यह दुर्घटना काफी दुखद है. सभी 8 मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलामा गांव के निवासी थे.

मुख्यमंत्री ने घायलों को लेकर क्या कहा?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुर्घटना में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के आत्मा की शान्ति और उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. यह घटना आज सुबह दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां-हिलसा सड़क मार्ग पर हुई.

गंगा स्नान के लिए जा रहे थे

मृतक नालंदा जिला के हिलसा थाना के रेडी मालामा के निवासी हैं. ये सभी लोग फतुहा त्रिवेणी में गंगा स्नान के लिए फतुहा जा रहे थे. पटना के जिलाधिकारी के मुताबिक, आज सुबह लगभग पौने सात बजे की यह घटना है. ऑटो और हाइवा की टक्कर के कारण यह दुर्घटना हुई. यह काफी दुखद है. परिजनों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं. लोगों को हरसंभव सहायता की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही थाना, ट्रैफिक पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर भेज दिया गया.

5 घायलों का इलाज जारी

सूचना के अनुसार, घटना में पांच लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. सिविल सर्जन को अस्पताल अधीक्षक से लगातार संपर्क में रहकर घायलों का समुचित इलाज कराने के लिए निर्देश दिया गया है. अंचल, थाना और ट्रैफिक पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. घायलों और परिजनों की सहायता के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

अधिकारियों को दिया आदेश

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फतुहा-1, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी और पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण वहां पर मौजूद हैं एवं सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं. अंचल अधिकारी, दनियावां को एसओपी का अनुपालन करते हुए नियम के अनुसार तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: Mid Day Meal Bihar: बिहार के इन स्कूलों में बच्चों तक नहीं पहुंच रहे अंडे और सब्जियां, खुलासा होते ही BEO ने उठाया ये कदम

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel