22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mid Day Meal Bihar: बिहार के इन स्कूलों में बच्चों तक नहीं पहुंच रहे अंडे और सब्जियां, खुलासा होते ही BEO ने उठाया ये कदम

Mid Day Meal Bihar: बिहार में फिर मिड डे मील में गड़बड़ी पाई गई. बिहटा के कई स्कूलों में बच्चों तक ना तो नियमित सब्जी पहुंच पा रही और ना ही अंडे. ऐसे में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा होने पर बीईओ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपा है.

Mid Day Meal Bihar: बिहटा में मिड-डे मील योजना को लागू करने में गंभीर अनियमितताओं का खुलासा हुआ है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) नभेश कुमार द्वारा कन्या विद्यालय अमहारा, मध्य विद्यालय मौदही समेत कई स्कूलों की जांच में घोर लापरवाही सामने आई. बीईओ ने इसकी डिटेल से रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) पटना को सौंपी है.

जांच में पाई गई गड़बड़ी

जांच में पाया गया कि क्लास 1 से 8 तक नामांकित 298 बच्चों में से केवल 106 की उपस्थिति दर्ज थी. वहीं, मिड-डे मील के तहत बच्चों को न तो नियमित रूप से हरी सब्जी दी गई और न ही अंडे दिए जा रहे हैं. कई स्कूलों में तो महीनों से अंडा बच्चों तक नहीं पहुंचा. स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर और भोजन लिस्ट में भी भारी गड़बड़ियां चिन्हित की गईं.

कार्रवाई और वसूली की अनुशंसा

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में यह क्लियर किया है कि यह लापरवाही सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों और खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन है. उन्होंने दोषी पाए गए स्कूल के प्रभारियों से गबन की गई राशि की वसूली और अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है.

बीईओ ने दी चेतावनी

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कई स्कूल प्रभारी समय पर रिपोर्ट नहीं देते, जिससे योजनाओं की निगरानी प्रभावित होती है. बीईओ ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो बच्चों को मिलने वाला पौष्टिक भोजन और सरकारी राशि दोनों ही प्रभावित होते रहेंगे.

एसीएस ने जारी किया था आदेश

कुछ दिनों पहले ही स्कूलों में मिड डे मील में गड़बड़ी रहने पर शिकायत को लेकर निर्देश जारी किया गया था. दरअसल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने स्पष्ट कहा था कि मिड डे मील में अनियमितता की शिकायतों को अब हल्के में नहीं लिया जाएगा. अब सिर्फ प्रधानाध्यापक ही नहीं, बल्कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक और साधनसेवी जैसे पदाधिकारी भी दोषी माने जाएंगे. किसी भी स्तर पर मिली चूक पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

(बिहटा से मोनू कुमार मिश्रा की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar Flood: बिहार के इन जिलों में बाढ़ से तबाही का मंजर! स्कूल, घर के साथ सड़कें भी डूबीं, पावर कट

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel