22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood: बिहार के इन जिलों में बाढ़ से तबाही का मंजर! स्कूल, घर के साथ सड़कें भी डूबीं, पावर कट

Bihar Flood: बिहार के गयाजी और जहानाबाद में अचानक बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. सड़कें डूब गई हैं, स्कूल और कई घरों में पानी घुस गया है. फल्गु नदी में एकाएक उफान आने से भयावह स्थिति आ गई है. लोग भय के साए में दिन और रात गुजार रहे.

Bihar Flood: बिहार के गयाजी और जहानाबाद दोनों जिलों में अचानक बाढ़ आने से स्थिति भयावह हो गई है. सड़कें पूरी तरह से डूब गईं है और लोगों के घरों में पानी घुस गया है. जिसके कारण लोग भय के साए में दिन और रात गुजार रहे हैं. दरअसल, बिहार में तो मानसून की गतिविधि सामान्य है लेकिन पड़ोसी राज्य झारखंड में हो रही लगातार झमाझम बारिश के कारण बिहार के दो जिलों में स्थिति बिगड़ गई है.

इस वजह से आई बाढ़ की स्थिति…

झारखंड के सीमावर्ती जिलों में बाढ़ की स्थिति आ गई है. गयाजी जिले के बोधगया में कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. फल्गु नदी में अचानक तेज पानी आने के कारण आस-पास के कई घरों में पानी घुस गया और दुकानें भी डूब गईं हैं. जानकारी के मुताबिक, उदेरा स्थान बराज से 1.26 लाख क्यूसेक पानी फल्गु नदी में छोड़ा गया. जिससे नदी में उफान आ गया. गयाजी के अलावा जहानाबाद में भी बाढ़ की स्थिति आ पड़ी है.

एनएच 33 पर चढ़ा पानी

शुक्रवार को देर रात बाढ़ का पानी जहानाबाद-बिहार शरीफ एनएच 33 पर चढ़ गया, जिसकी वजह से लोगों का आना-जाना बाधित हो गया है. जिले के चुनूकपुर, मननपुर, भारथू, परियामा के साथ कई अन्य गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. सड़कें भी डूब गईं हैं. दूसरी तरफ शुक्रवार को बोधगया के बसाढ़ी, सिलौंजा, बतसपुर के साथ अन्य गांवों में पानी घुस गया.

डीएम ने लिया हालात का जायजा

दरअसल, सिलौंजा में रोड तक पानी पहुंचने के कारण बोधगया का इटवां-मोहनपुर से संपर्क टूट गया. हालांकि, तमाम परिस्थितियों को देखते हुए शुक्रवार को रात में ही गयाजी के डीएम शशांक शुभंकर गांव में पहुंचे और निरीक्षण किया. हालात का जायजा लिया गया और इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू के लिए तैनात किया गया.

बाढ़ के कारण पावर कट

इसके अलावा बसाढ़ी पैक्स के गोदाम में बाढ़ का पानी घुस गया, इससे वहां रखा चावल और गेहूं बर्बाद हो गया. बाढ़ की वजह से इलाके में पावर कट कर दिया गया है. जिसके कारण वहां के लोग दिन और रात भय के साए में गुजार रहे हैं. हालांकि, प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

Also Read: Hockey Asia Cup 2025 Bihar: बिहार में एशिया कप के मैच स्टेडियम में बैठकर फ्री में देख सकेंगे दर्शक, फोन से ऐसे करें बुकिंग

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel