10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन आज, सरकार पेश करेगी छह अहम रिपोर्ट्स

Bihar Politics: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन सरकार छह महत्वपूर्ण रिपोर्ट्स सदन में पेश करेगी. कार्यवाही की शुरुआत सुबह 11 बजे प्रश्नोत्तर काल से होगी, जिसके बाद विभिन्न विभागों की रिपोर्टें रखी जाएंगी. वाणिज्य कर मंत्री सम्राट चौधरी जीएसटी रिपोर्ट पेश करेंगे.

Bihar Politics: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है, जिसमें सरकार द्वारा छह महत्वपूर्ण नियमावलियों को सदन में पेश किया जाएगा. कार्यवाही की शुरुआत सुबह 11 बजे प्रश्नोत्तर काल से होगी, जिसके बाद ध्यानाकर्षण और विभिन्न विभागों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.

जीएसटी रिपोर्ट पेश करेंगे सम्राट चौधरी

वाणिज्य कर विभाग के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी बिहार में जीएसटी रिपोर्ट सदन में पेश करेंगे. इसके बाद जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी द्वारा बांधों की सुरक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2023-2024 के वार्षिक प्रतिवेदन की हिन्दी और अंग्रेजी प्रति सदन में रखी जाएगी. समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी वित्तीय वर्ष 2022-2023 और 2023-2024 की सालाना प्रतिवेदन रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे.

नगर विकास और परिवहन विभाग की रिपोर्ट भी होगी पेश

नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा बिहार लोक स्वच्छता अपशिष्ट प्रबंधन संवर्ग नियमावली 2021 की रिपोर्ट सदन में रखी जाएगी. इसके साथ ही, परिवहन विभाग मोटर वाहन करारोपण अधिनियम, 1994 की धारा-31(3) के तहत अधिसूचना और मोटरयान अधिनियम, 1988 संशोधन नियमावली को सदन में पेश करेगा.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:  बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

विधायकों के सवालों पर होगी चर्चा

सत्र के दौरान पांच विधायकों के सवालों पर ध्यानाकर्षण होगा. मुकेश कुमार यादव और समीर कुमार महासेठ सहित तीन अन्य विधायकों द्वारा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा, विधायक अरुण शंकर प्रसाद, हरिभूषण ठाकुर बचोल और सुधांशु शेखर स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्रश्नों को सदन में उठाएंगे. तीसरे दिन की कार्यवाही में सरकार की विभिन्न रिपोर्टों को पेश करने के साथ ही विपक्ष के तीखे सवालों का सामना करना पड़ सकता है. बजट सत्र के इस चरण में सरकार के कामकाज और नीतियों पर गहरी चर्चा की संभावना है.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel