23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपालगंज, अरवल और पटना टेलीमेडिसिन सेवा में अव्वल

राज्य में डिजिटल स्वास्थ्य सुविधा को नया आयाम देते हुए टेलीमेडिसिन सेवा के क्षेत्र में गोपालगंज, अरवल और पटना जिलों ने मई में शानदार प्रदर्शन किया है.

दूरदराज ग्रामीण इलाकों तक पहुंच रही है गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा संवाददाता,पटना राज्य में डिजिटल स्वास्थ्य सुविधा को नया आयाम देते हुए टेलीमेडिसिन सेवा के क्षेत्र में गोपालगंज, अरवल और पटना जिलों ने मई में शानदार प्रदर्शन किया है. इ-संजीवनी कार्यक्रम के तहत चल रही इस सेवा से प्रदेश के दूरवर्ती और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को घर बैठे चिकित्सीय सलाह उपलब्ध करायी जा रही है. राज्य में इसके लिए 40 हब केंद्रों पर कार्यरत 1238 चिकित्सक और 12679 एएनएम टेली कंसल्टेशन के माध्यम से मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं. विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार हब से जुड़े हुए प्रत्येक स्पोक सेंटर पर प्रतिदिन कम से कम पांच मरीजों और प्रत्येक हब पर 75 मरीजों की टेली कंसल्टेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. मई माह में टेलीमेडिसिन सेवा में गोपालगंज ने 129 प्रतिशत, पटना ने शत प्रतिशत और वैशाली ने 99 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर सेवा उत्कृष्टता का परिचय दिया है. गोपालगंज के डीपीसी जयंत चौहान ने कहा कि यह सेवा ग्रामीण मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. अब लोग छोटे-बड़े रोगों के लिए डॉक्टर से सलाह घर बैठे ले रहे हैं और संतुष्ट भी हैं. इ-संजीवनी पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, प्रतिदिन करीब 30 हजार मरीजों को टेली कंसल्टेशन की सुविधा दी जा रही है. कुछ हब पर कॉल रिसीव न करने वाले या पोर्टल में लॉगिन नहीं करने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों पर स्वास्थ्य विभाग की सख्त नजर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel