21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Cyber Crime: बिहार में कपड़ा व्यवसायी से 8 करोड़ की ठगी, आप भी कर रहे शेयर मार्केट में निवेश तो संभल जाएं

Bihar Cyber Crime: बिहार में साइबर ठगी से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में बगहा में एक कपड़ा व्यवसायी से 8 करोड़ रुपये की ठगी की गई. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

Bihar Cyber Crime: बिहार में कपड़ा व्यवसायी से साइबर अपराधियों ने 8 करोड़ रुपये की ठगी की. मामला बगहा से जुड़ा है, जहां एक कपड़ा व्यवसायी से शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर आठ करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में एक पटना और दूसरा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का निवासी है. पुलिस अन्य संलिप्त आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

प्रभारी एसपी निर्मला ने बताया कि पीड़ित कपड़ा व्यवसायी मनोज ड्रोलिया ने 21 नवंबर को साइबर थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के आधार पर साइबर फ्रॉड की प्राथमिकी दर्ज की गयी. जल्द ही कार्रवाई करते हुए पटना निवासी वसीम अकरम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

इसके बाद जांच के दौरान दूसरा आरोपित उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के न्यू गंगा विहार सेक्टर-5 निवासी पन्नालाल के बेटे शिवम चौहान की संलिप्तता सामने आयी. उसे गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बगहा लाया गया. पूछताछ के बाद उसे भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि ठगी की राशि के लेन-देन और नेटवर्क की जांच जारी है.

खाजेकला निवासी वसीम ने बनायी थी फर्जी कंपनी

पीड़ित मनोज ड्रोलिया ने बताया कि पटना के खाजेकला थाने के नवाब बहादुर रोड के सईद समरू के बेटे वसीम अकरम ने एक फर्जी कंपनी बना शेयर मार्केट में निवेश का झांसा दिया. आरोपितों ने अलग-अलग बैंक खातों के माध्यम से उनसे आठ करोड़ रुपये का निवेश करवा लिया. व्यवसायी ने जब निवेश की गयी राशि को निकालने की बात कही, तो आरोपितों ने टाल-मटोल शुरू कर दी. संदेह होने पर साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी.

प्रभारी एसपी ने क्या की अपील?

ऐसे में बगहा के प्रभारी एसपी निर्मला ने कहा, पुलिस अन्य खाताधारकों, हैंडलिंग और पूरे साइबर नेटवर्क की पहचान में जुटी हुई है. साइबर थाने की टीम बैंकिंग लेनदेन, डिजिटल एविडेंस और तकनीकी डेटा की गहन जांच कर रही है. आम लोगों से अपील की है कि शेयर बाजार या किसी भी प्रकार के निवेश से पहले कंपनी की वैधता की जांच अवश्य करें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर थाने को दें.

Also Read: Bihar News: गांवों की सड़कों और पुलों के निर्माण की GIS के तहत होगी निगरानी, जानिये क्या है ये नई व्यवस्था

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel