23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good News: राजगीर में फोरलेन बनने का काम अब होगा तेज, इन जगहों पर एलिवेटेड रोड भी बनेंगे…

Good News: बिहार के राजगीर में फोरलेन बनने का काम अब तेजी से होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. बता दें कि, प्रस्तावित पथ के एलायनमेंट में पड़नेवाले रेलवे लाइन के ऊपर एलिवेटेड सड़क बनाई जायेगी. जिससे लोगों को खास सहूलियत मिलेगी.

Good News: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. चुनावी साल में लगातार बिहार की जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से नई-नई सौगात दी जा रही है. इसी क्रम में अब राजगीर में फोरलेन बनने का काम भी तेज हो जाएगा. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा पथ का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को कई आदेश दिए गए.

यहां बनेगा एलिवेटेड रोड

खास बात यह बताई जा रही है कि, प्रस्तावित पथ के एलायनमेंट में पड़नेवाले रेलवे लाइन के ऊपर एलिवेटेड रोड बनाई जायेगी. जिससे लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा और उन्हें आवागमन करने में सहूलियत होगी. बता दें कि, नालंदा जिला अन्तर्गत प्रस्तावित सालेपुर से राजगीर बुद्ध सर्किट फोर लेन पथ निर्माण के एलायनमेंट का स्थल निरीक्षण करने के बाद सीएम नीतीश ने अधिकारियों को आदेश दिए. सालेपुर से राजगीर टू लेन सड़क को फोरलेन के रूप में चौड़ीकरण किया जायेगा, जिससे लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी.

लोगों को सुविधा मिलने के साथ समय की बचत

बता दें कि, सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा पथ एसएच- 78 (बिहटा-सरमेरा) पथ से शुरू होकर सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा होते हुए एनएच- 30 (पटना-मोकामा के जगदंबा स्थान मोड़) पर मिलता है. यह भी बता दें कि, यह सड़क लोगों के लिए राजगीर जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग है. इस पथ का चौड़ीकरण होने से राजगीर जाने में लोगों को सहूलियत होगी और समय की बचत होगी. ऐसे में पटना से राजगीर जाने वालों को सुविधा मिलने के साथ-साथ समय की भी बचत होगी.  

Also Read: पटना में छात्रों को सरकारी नौकरी पाने के मिले मंत्र, इस रणनीति पर की तैयारी तो ऐसे मिलेगी सफलता

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel