Patna: पटना के बीएससी अकादमी और एएन कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के संयुक्त प्रयास से हाल ही में एक खास कैरियर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्रों को सरकारी नौकरी में सफलता पाने का ट्रिक बताया गया. सेमिनार में छात्रों को रोजगार की संभावनाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई.
अनुभवियों ने बताया तैयारी करने का सही समय
कार्यक्रम में प्रिंसिपल प्रवीण, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष गंगवार साथ ही विशेषज्ञ वक्ता सीएन प्रसाद, ज्ञानेंद्र, सुधीर और ओम ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरी पाने के लिए 10+2 की पढ़ाई पूरी होते ही तैयारी शुरू करना आवश्यक है. केंद्रित प्रयास, समय प्रबंधन और समर्पण सफलता की नींव हैं.
समय पर तैयारी से बढ़ेगी सफलता की संभावनाएं
विशेषज्ञों ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि जल्दी तैयारी शुरू करने से प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम मिलते हैं. उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे नियमित अध्ययन करें और तैयारी में लापरवाही न बरतें.
बैंकों और सरकारी विभागों में रोजगार के अवसर
सेमिनार में छात्रों को बैंकों, पब्लिक सेक्टर यूनिट्स और अन्य सरकारी संस्थानों में नौकरी के विकल्पों के बारे में गहन जानकारी दी गई. सफल होने के लिए जरूरी कौशल जैसे संचार क्षमता, विश्लेषणात्मक सोच और धैर्य के विकास पर भी चर्चा हुई.
Also Read: साधु के वेश में ठगों का तंत्र-मंत्र वाला जाल! वैशाली में दो गिरफ्तार, तीसरा अब भी फरार
छात्रों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा
इस आयोजन ने छात्रों को न केवल सरकारी नौकरियों के अवसरों से अवगत कराया, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रेरित भी किया. उपस्थित युवाओं ने सेमिनार को अत्यंत लाभकारी और मार्गदर्शक बताया.