Gold Silver Rate Today: नवरात्र जैसे शुभ मौके पर थोड़ी ही सही लेकिन ग्राहकों को राहत मिली है. दरअसल, नवरात्र में सोने-चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. रेट में थोड़ी ही कमी आई है लेकिन महंगाई के जमाने में राहत भरी मानी जा रही है. गुरुवार की तुलना में आज सोना 700 रुपये सस्ता हुआ है.
सर्राफा बाजार में सोने की कीमत
आज पटना के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत की बात करें तो, 24 कैरेट सोने का दाम 114,500 रुपये से घट गया है और 113,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. साथ ही जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 117,214 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. इसके साथ ही बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 105,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 87,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
आज चांदी की कीमत
जानकारी के मुताबिक आज ज्वेलरी बाजार में एक किलो चांदी की कीमत 134,800 रुपये है. इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 138,844 रुपये हो जाती है. जबकि हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 134 रुपए प्रति ग्राम हो रही है.
क्या कहना है एक्सपर्ट का?
सोने-चांदी के रेट में गिरावट को लेकर एक्सपर्ट का मानना है कि सोने की कीमतों में आई कमी को गिरावट का संकेत नहीं माना जाना चाहिए. यह बस मामूली ही गिरावट है. इसे ग्राहकों और निवेशकों के लिए एक अच्छे मौके के रूप में देखा जा सकता है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में सोने-चांदी के रेट में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में अभी ही ग्राहकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका माना जा रहा है.
सोने-चांदी के आभूषणों के एक्सचेंज रेट
इसके साथ ही सोने-चांदी के आभूषणों के एक्सचेंज रेट के बारे में बताया गया कि 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 102,700 रुपये है. इसके साथ ही 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 84,300 रुपये में एक्सचेंज हो रहे हैं. चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 130 रुपये प्रति ग्राम. इसके साथ ही बिना हॉलमार्क के चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 127 रुपये प्रति ग्राम है.
Also Read: CM Nitish Gift: सीएम नीतीश ने दरभंगा में दिये 3976 करोड़ रुपये का तोहफा, राघोपुर में भी करेंगे जनसभा

