CM Nitish Gift: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दरभंगा पहुंचे. कबराघाट स्थित मिथिला संस्कृत रिसर्च इंस्टीच्यूट में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान सीएम नीतीश ने करीब 3976 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया.

इसके बाद उन्होंने मिथिला संस्कृत रिसर्च इंस्टीच्यूट में रखी बहुमूल्य पाण्डुलिपियों का निरीक्षण किया. साथ ही रिसर्च इंस्टीच्यूट परिसर का भी उन्होंने निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने दरभंगा में 3463 करोड़ 20 लाख की लागत से 94 विकास योजनाओं और 465 करोड़ 89 लाख की लागत से सिंचाई, भवन और विकास संबंधी अन्य 51 योजनाओं का शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री की तरफ से 47 करोड़ 74 लाख की लागत से सिंचाई, भवन, विद्युत और विकास संबंधी 32 योजनाओं का भी उद्घाटन किया गया. उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, मंत्री संजय सरावगी, मंत्री मंगल पाण्डेय, सांसद गोपाल जी ठाकुर के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहें.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एनडीए कार्यकताओं में खुशी की लहर रही.

दरभंगा में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मनीगाछी के राघोपुर के लिए रवाना हो गए, जहां वे बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.

Also Read: Bihar Ka Mausam: विजयादशमी वाले दिन कैसा रहेगा बिहार का मौसम, IMD ने जारी किया बड़ा अलर्ट

