Gold Silver Price Today: बिहार में सोने-चांदी के भाव चढ़ गए हैं. दोनों के रेट में तेजी से उछाल आने के कारण ग्राहकों के बजट से यह बाहर होता जा रहा. कुछ ही दिनों में त्योहारी सीजन की शुरूआत होगी. इससे पहले लोग जमकर सोने-चांदी की खरीदारी करते हैं. इसके साथ ही कुछ महीनों में शादी का सीजन भी शुरू होगा. जिसके कारण लोगों की चिंता बढ़ गई है.
इस वजह से बढ़ी कीमत
फिलहाल, सोने की कीमत में उछाल आ गई है. एक्सपर्ट की माने तो, सोने-चांदी के दाम चढ़ने का कारण ग्लोबल हलचल के साथ चीन और रूस जैसे देशों बड़ी मात्रा में सोना खरीद रहे हैं. युद्ध जैसी स्थिति में लोग गोल्ड को सुरक्षित ऑप्शन मानकर खूब निवेश कर रहे हैं. इन तमाम वजहों से कीमत में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कुछ ऐसी ही स्थिति आगे भी बने रहने की संभावना जताई गई है.
सोने की बाजार में कीमत
आज पटना के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत की बात करें तो, 24 कैरेट सोने का दाम आज 110,000 रुपये से बढ़कर 110,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इसमें अगर जीएसटी जोड़ा जाए तो इसकी कीमत 114,124 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. जबकि बिना जीएसटी के 22 कैरेट सोना 102,600 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 84,600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है.
चांदी का रेट
इसके साथ ही ज्वेलरी बाजार में चांदी के रेट की बात करें तो, एक किलो चांदी 125,000 रुपये से बढ़कर 129,000 रुपये प्रति किलो बिक रही है. इसमें जीएसटी जोड़ देने पर इसकी कीमत 132,870 रुपये हो जाती है. जबकि हॉल मार्क वाले चांदी की ज्वेलरी की कीमत 127 रुपए प्रति ग्राम हो गई है.
गहनों के एक्सचेंज रेट
एक्सचेंज रेट को लेकर बताया गया कि 22 कैरेट वाले सोने के पुराने गहनों का एक्सचेंज रेट 99,600 रुपये है जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने गहनों का एक्सचेंज रेट 81,600 रुपये हैं. इन सबके अलावा चांदी में हॉलमार्क गहनों का एक्सचेंज रेट 124 रुपये प्रति ग्राम है और बिना हॉलमार्क वाले गहनों का एक्सचेंज रेट 122 रुपये प्रति ग्राम तक पहुंचा हुआ है.

