16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना में वकील की पत्नी को पेट्रोल छिड़क कर जला डाला, 8 साल की बेटी बोली- दादा-दादी ने लगाई आग

Bihar News: पटना में वकील की पत्नी को ससुराल में पेट्रोल छिड़क कर जला दिया गया. महिला की 8 साल की बेटी ने बताया कि दादा-दादी ने मिलकर आग लगाई. महिला की उम्र 30 साल है और उसका नाम शिवानी शर्मा है. मामला रामकृष्ण नगर थाना इलाके के जकरियापुर से जुड़ा है.

Bihar News: पटना में दर्दनाक घटना हुई. एक वकील की पत्नी ससुराल में जली हुई मिली. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला का इलाज जारी है. पूरा मामला रामकृष्ण नगर थाना इलाके के जकरियापुर से जुड़ा है. शनिवार की रात से ही ससुराल वाले घर से फरार हैं. महिला की उम्र 30 साल है और उसका नाम शिवानी शर्मा है.

8 साल की बेटी ने क्या बताया?

इस घटना को लेकर शिवानी की 8 साल की बेटी ने बताया कि दादा-दादी ने मिलकर मम्मी पर पेट्रोल डाला और माचिस से आग लगा दी. दौड़ते हुए मम्मी बाथरूम में गई और आग बुझाई, लेकिन वो तब तक काफी जल चुकी थी. इसके बाद दादा-दादी कमरे में बंद हो गए. उसने यह भी बताया कि ‘मैंने मामा और नाना को फोन किया. नाना बोले कि ‘हम आ रहे हैं तुम चिंता मत करो बेटा’.

महिला ने दिया ये बयान

घटना को लेकर महिला ने बताया कि ससुर अरुण सिंह ने उनका हाथ पकड़ लिया और सास सुषमा सिंह ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया. इसके बाद आग लगा दी. आग लगते ही मैं बाथरूम में भागी और पानी से खुद को बुझाकर किसी तरह जान बचाई. शिवानी ने बताया कि उसने ही पूरी घटना की जानकारी रामकृष्ण नगर थाने को फोन कर दी.

2016 में हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक, साल 2016 में शिवानी की शादी वकील अंशु कुमार से हुई थी. आरोप लगाया गया है कि बेटी के जन्म के डेढ़ साल बाद से उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा. परिजनों ने बेटी की पढ़ाई का विरोध किया और स्कूल का सामान तक देने से मना कर दिया. शिवानी का यह भी आरोप है कि उसके पति ने उसे बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी कर ली.

थाना प्रभारी बोले- की जा रही जांच

दूसरी तरफ इस मामले को लेकर राम कृष्ण नगर थाना प्रभारी आशुतोष झा ने कहा कि मामला घरेलू विवाद का है. सास-ससुर के खिलाफ महिला के बयान पर केस दर्ज किया गया है. पूरी घटना की जांच की जा रही है. ऐसे में देखना होगा कि पुलिस आरोपियों तक कब तक पहुंच पाती है.

Also Read: Aaj Bihar Ka Mausam: अगले कुछ घंटों में इन जिलों में होगी भयंकर बारिश, खूब गरजेंगे बादल, गिरेगा ठनका, IMD का अलर्ट

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel