Bihar News: पटना में दर्दनाक घटना हुई. एक वकील की पत्नी ससुराल में जली हुई मिली. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला का इलाज जारी है. पूरा मामला रामकृष्ण नगर थाना इलाके के जकरियापुर से जुड़ा है. शनिवार की रात से ही ससुराल वाले घर से फरार हैं. महिला की उम्र 30 साल है और उसका नाम शिवानी शर्मा है.
8 साल की बेटी ने क्या बताया?
इस घटना को लेकर शिवानी की 8 साल की बेटी ने बताया कि दादा-दादी ने मिलकर मम्मी पर पेट्रोल डाला और माचिस से आग लगा दी. दौड़ते हुए मम्मी बाथरूम में गई और आग बुझाई, लेकिन वो तब तक काफी जल चुकी थी. इसके बाद दादा-दादी कमरे में बंद हो गए. उसने यह भी बताया कि ‘मैंने मामा और नाना को फोन किया. नाना बोले कि ‘हम आ रहे हैं तुम चिंता मत करो बेटा’.
महिला ने दिया ये बयान
घटना को लेकर महिला ने बताया कि ससुर अरुण सिंह ने उनका हाथ पकड़ लिया और सास सुषमा सिंह ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया. इसके बाद आग लगा दी. आग लगते ही मैं बाथरूम में भागी और पानी से खुद को बुझाकर किसी तरह जान बचाई. शिवानी ने बताया कि उसने ही पूरी घटना की जानकारी रामकृष्ण नगर थाने को फोन कर दी.
2016 में हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, साल 2016 में शिवानी की शादी वकील अंशु कुमार से हुई थी. आरोप लगाया गया है कि बेटी के जन्म के डेढ़ साल बाद से उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा. परिजनों ने बेटी की पढ़ाई का विरोध किया और स्कूल का सामान तक देने से मना कर दिया. शिवानी का यह भी आरोप है कि उसके पति ने उसे बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी कर ली.
थाना प्रभारी बोले- की जा रही जांच
दूसरी तरफ इस मामले को लेकर राम कृष्ण नगर थाना प्रभारी आशुतोष झा ने कहा कि मामला घरेलू विवाद का है. सास-ससुर के खिलाफ महिला के बयान पर केस दर्ज किया गया है. पूरी घटना की जांच की जा रही है. ऐसे में देखना होगा कि पुलिस आरोपियों तक कब तक पहुंच पाती है.

