संवाददाता, पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में पांच दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इन पांच दिनों में हर दिन अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इस खेल उत्सव के दूसरे दिन प्रथम और द्वितीय वर्ष से चेस में 18 और बैडमिंटन में 52 छात्राओं ने भाग लिया. इस मौके पर प्राचार्या डॉ मुनव्वर जहां ने कहा कि इस आयोजन में छात्राएं बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं. हर प्रतियोगिता में छात्राएं एक-दूसरे को कड़ी टक्कर भी दी रही हैं. प्रतियोगिता का आयोजन खेल समन्वयक विवेक, खेल समिति की सदस्य अपर्णा ज्योति कुजूर, डॉ गुफरान आलम, राजू कुमार, राजकमल के नेतृत्व में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है