Patna News: बिहार के पटना जिले के मनेर में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. 10 वर्षीय बच्ची का शव एक आम के पेड़ पर लटका मिला. मृतका मनेर की रहने वाली थी और शव बगीचे में घुटने तक भरे पानी में पड़ा था. जांच में बच्चे के साथ रेप की आशंका जताई जा रही है.
बच्ची गायब हुई थी 26 अगस्त को
जानकारी के अनुसार, बच्ची 26 अगस्त को रतनटोला के महिनावां बगीचे में लकड़ी लेने गई थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. शाम तक जब बच्ची घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और मनेर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
शव मिलने से इलाके में तनाव(Patna News)
28 अगस्त की सुबह ग्रामीणों ने जंगल की ओर जाते समय शव को पेड़ पर लटका देखा. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में तनाव फैल गया. मृतका की चाची ने बगीचे वाले पर रेप और हत्या का आरोप लगाया. साथ ही पुलिस पर मामले में लापरवाही और बदसलूकी का आरोप भी लगाया गया.
परिजनों का आरोप, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
चाची ने बताया कि बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए थाने में कई बार जाना पड़ा. पहले तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, बाद में भी खोजबीन के दौरान घूस मांगी गई. उनका कहना है कि यदि पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो बच्ची की जान बच सकती थी.
शव की स्थिति और पुलिस जांच
बच्ची का शव पॉलिथीन में लपेटकर डंडे से बांधकर बगीचे में लाया गया था. SP वेस्ट भानु प्रताप सिंह और FSL टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि शव पेड़ पर लटका मिला है और हत्या का मामला नजर आ रहा है. दुष्कर्म की संभावना पर भी जांच चल रही है.
राजनीतिक प्रतिक्रिया और आक्रोश
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने इस मामले पर कहा कि 26 अगस्त से बच्ची गायब थी, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी से जांच नहीं की. यदि जांच समय पर होती तो बच्ची जिंदा बच सकती थी. घटना के बाद स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. मृतक बच्ची के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की अपील कर रहे हैं.
Also Read: बिहार में लव अफेयर बना जानलेवा, चार दिनों से लापता शादीशुदा महिला का शव सूटकेस से बरामद

