Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. 26 वर्षीय शादीशुदा महिला रूबी कुमारी अचानक चार दिन पहले लापता हो गई थी. उसकी तलाश में जुटे परिजन तब सन्न रह गए, जब नेपाल पुलिस ने एक लावारिस सूटकेस से उसका शव बरामद किया.
प्रेम संबंध बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि रूबी का अफेयर गांव के ही लक्ष्मण पासवान से चल रहा था. रक्षाबंधन के बाद वह मायके में रह रही थी और 24 अगस्त की शाम ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर निकली थी. इसके बाद वह लौटकर घर नहीं आई. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया.
पुलिस पहुंची तो आरोपी ने लगाई आग
जब नेपाल पुलिस से जानकारी मिलने पर बिहार पुलिस ने लक्ष्मण पासवान के घर दबिश दी, तो आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
रिक्शा चालक बना अहम गवाह
इस पूरे मामले में ई-रिक्शा ड्राइवर राजकुमार महरा अहम गवाह बना. उसने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति ने उसे भारी सूटकेस ले जाने के लिए 500 रुपये दिए थे. लेकिन वजन अधिक होने से रिक्शा खराब हो गया और उसने सूटकेस को सड़क किनारे छोड़ दिया. बाद में पुलिस ने उसी सूटकेस से रूबी का शव बरामद किया.
शव पर मिले चोट के निशान
रौतहट जिला पुलिस के प्रवक्ता राजू कार्की ने बताया कि शव के सिर और गर्दन पर चोट के गहरे निशान मिले हैं. इससे स्पष्ट है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई. सूटकेस रस्सी से बंधा हुआ था और खून भी निकल रहा था.
परिजनों में गुस्सा और आक्रोश
रूबी के पति शिवसागर साह और परिवार वालों का कहना है कि वे उसकी गुमशुदगी से ही परेशान थे, लेकिन अब इस दर्दनाक घटना ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है. स्थानीय लोग भी इस वारदात से स्तब्ध हैं और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
Also Read: पटना के इन इलाकों में तेजी से पांव पसार रहा डेंगू, दो दिनों में करीब 2 दर्जन लोग हुए संक्रमित

