जॉर्ज ने भाजपा के साथ मिलकर एनडीए को खड़ा किया,भाजपा को राजनीतिक अछूत की स्थिति से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी संवाददाता,पटना समाजवादी नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और जन आंदोलनों के योद्धा जॉर्ज फर्नांडिस की जयंती मंगलवार को बाबू जगजीवन राम शोध संस्थान के सभागार में मनायी गयी. इसका आयोजन ””””कबीर के लोग”””” ने किया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान एवं पूर्व सांसद अरुण कुमार थे. वक्ताओं ने कहा कि ”””” जॉर्ज साहब का जीवन संघर्ष, सादगी और सामाजिक न्याय के लिए समर्पण का प्रतीक रहा है. पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा कि जार्ज जॉर्ज फर्नांडिस व्यवहारिक जीवन में मानतावादी थे.वे ता उम्र गरीबों की लड़ाई लड़ते रहे.सही मायने में समाजवादी थे और अपना कपड़ा भी खुद ही साफ करते थे.उन्होंने कभी कपड़ों पर प्रेस नहीं किया.आज की युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए. पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने कहा कि आज की पीढ़ी के लिए जॉर्ज फर्नांडिस का जीवन और कार्य एक मार्गदर्शक हैं.””””””””जॉर्ज फर्नांडिस ने अपनी राजनीतिक यात्रा ट्रेड यूनियन आंदोलन से शुरू की थी. वक्ताओं ने कहा कि आपातकाल के दौर में उन्होंने भूमिगत रहकर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष किया और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगायी.बाद में, जब राष्ट्रीय राजनीति में उन्होंने अहम भूमिका निभायी, तो उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर एनडीए को खड़ा किया और भाजपा को राजनीतिक अछूत की स्थिति से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.उनकी सादगी आज भी प्रेरणा देती है.उनका दिल्ली स्थित सरकारी आवास हमेशा आम जनता के लिए खुला रहता था.उन्होंने अपने घर का मेन गेट निकलवा दिया था ताकि कोई भी बेरोकटोक उनसे मिल सके.वे सत्ता में रहकर भी जनता के बीच बने रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है