27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : कंगन घाट से दीदारगंज तक गंगापथ का निर्माण तेजी से करें पूरा : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कंगन घाट से दीदारगंज तक जेपी गंगापथ के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें 31 मार्च तक निर्माण कार्य को पूरा करने का भराेसा दिया.

संवाददाता, पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कंगन घाट से दीदारगंज तक जेपी गंगापथ के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर इसे तेजी से पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. उन्होंने कहा है कि हमने इसके निर्माण कार्य को बराबर आकर देखा है. दीदारगंज तक जेपी गंगापथ का निर्माण होने से बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय तक जाने में समय की बचत होगी. यात्रियों को पटना शहर और शहर के बाहर कहीं भी आने-जाने में सहूलियत होगी. जेपी गंगापथ परियोजना अपने आप में अद्भुत है. इससे यातायात में गतिशीलता और सहूलियत होगी.

अधिकारियों ने 31 तक निर्माण पूरा करने का दिया भराेसा

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि जेपी गंगापथ परियोजना के अंतर्गत कंगन घाट से दीदारगंज तक के भाग का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. 31 मार्च तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

पटना साहिब-पटना घाट पथ के निर्माण की भी ली जानकारी

साइट मैप के माध्यम से अधिकारियों ने जेपी गंगापथ परियोजना के अंतर्गत रेलवे से हस्तांतरित होने वाली भूमि पर प्रस्तावित पटना साहिब-पटना घाट पथ तक निर्माण कार्य की भी जानकारी दी. साथ ही अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को दीदारगंज-बख्तियारपुर-मोकामा पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य के संबंध में भी जानकारी दी.

निरीक्षण के दौरान सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, सीएम के सचिव अनुपम कुमार व कुमार रवि, सीएम के ओएसडी गोपाल सिंह, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, एसएसपी अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें