फुलवारीशरीफ. सोमवार की शाम कर्बला बगीचा इलाके में पबजी गेम खेलने के दौरान दोस्तों के हुए विवाद में गोली चल गयी. एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मार हत्या कर दी. मौके पर पहुंची फुलवारीशरीफ थाना पुलिस को स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया. बाद में भारी संख्या में पुलिस दलबल के साथ पहुंची. फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण हालात को संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
फुलवारी के मौला बाग निवासी फिरोज बावर्ची का 14 वर्षीय बेटा अफरोज अपने दोस्त के साथ कर्बला बगीचे में बैठकर पबजी खेल रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. गुस्से में आकर फिरोज के दोस्त छोटू ने कमर से कट्टा निकाला और उसे गोली मार दी. गोली लगते ही फिरोज जमीन पर गिर पड़ा, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर पुलिस पहुंची और बदमाशों को धड़ पकड़ के लिए कार्रवाई में जुट गयी. वहीं पुलिस की मदद से आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे एम्स पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लड़के की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. इस बीच बड़ी संख्या में जमा लोगों ने फुलवारी थाने की पुलिस को खदेड़ दिया और हंगामा करने लगे. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा और एक चप्पल बरामद की है. हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह शांत कराकर पुलिस ने हालात को काबू कर लिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कर्बला बगीचा अपराधियों का अड्डा बन चुका है. यहां अक्सर आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस ने कई बार छापेमारी भी की है, लेकिन अपराध पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पायी है. पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है