संवाददाता, पटना शौकिया हथियार रखने और उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डालने के मामले में दो नाबालिग सहित चार को पुनपुन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन चारों को पुनपुन इलाके के पैमार घाट, श्रीपालपुर, लाेदीपुर में छापेमारी कर पकड़ा गया है. गिरफ्तार युवकों में पुनपुन श्रीपालपुर निवासी पप्पू कुमार व लोदीपुर निवासी कुंदन कुमार शामिल हैं. साथ ही दो नाबालिग शामिल हैं. इन दोनों नाबालिगों को रिमांड होम भेज दिया गया है. इन लोगों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और दो कट्टा बरामद किया गया है. इन लोगों से पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली कि हथियार पुनपुन के ही एक युवक से मिला है. उसे भी पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. लेकिन वह पटना से फरार हो गया है. सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि कुछ और युवकों के नाम की जानकारी मिली है, जिन्होंने हथियार के साथ वीडियो बनाया है. उन लोगों को भी पकड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

