12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थी बेहतर करियर के लिए अनुशासित होकर करें पढ़ाई : प्रो रास बिहारी सिंह

पटना कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

-पटना कॉलेज के 164वें फाउंडेशन डे पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले सात विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय की गरिमा पटना कॉलेज से ही बनी हुई है और पीयू के लिए पटना कॉलेज का होना हमें इसके इतिहास से भी रूबरू कराता है. भारत के सबसे पुराने कॉलेज की सूची में पटना कॉलेज का भी नाम आता है. जितने भी पुराने कॉलेज थे, आज सभी विश्वविद्यालय बन गये हैं. मौजूदा समय रोजगार केंद्रित अध्ययन पर जोर देने और शिक्षण कार्य में कंप्यूटर के अधिक इस्तेमाल का है. ये बातें शुक्रवार को पटना कॉलेज के 164वें फाउंडेशन डे पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पटना यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो रास बिहार प्रसाद सिंह ने कही. पटना कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विश्वविद्यालय स्तर पर अपने विषय में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. इस अवसर पर पटना कॉलेज के प्राचार्य की पुस्तक ‘फंडामेंटल ऑफ केमिस्ट्री’ का विमोचन किया गया.

प्लेसमेंट और संसाधन विस्तार कॉलेज के लिए जरूरी

पटना विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नमिता सिंह ने कहा कि यहां के विद्यार्थी आज देशभर में विभिन्न पदों पर हैं. उन्होंने पटना कॉलेज के प्रिंसिपल से कहा कि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था करें और कॉलेज में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को परिचय पत्र दिया जाये, ताकि बाहरी व्यक्तियों का आना न हो. उन्होंने कहा कि कॉलेज के लिए जो कुछ भी सेवा संभव होगी, उसके लिए हम तत्पर हैं. पटना कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो अनिल कुमार ने कहा कि यहां से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी विदेशों में कॉलेज का नाम रौशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश टाटा और विप्रो जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में यहां के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दिलाने की है. इसके लिए इन कंपनियों से एमओयू की भी तैयारी चल रही है. वहीं विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व पूर्व प्रिंसिपल प्रो एलएम राम ने विद्यार्थियों को सीख देते हुए कहा कि पुस्तकों से मित्रता करें. पढ़ने के साथ लिखने का भी अभ्यास करें. विद्यार्थी अगर अपने लक्ष्य को निर्धारित कर लें तो सफल होना मुश्किल नहीं है.

कविता पाठ ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए पटना कॉलेज के सेमिनार हाल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आठ कवि व कवयित्री ने कविताओं का पाठ किया. कवियों में प्रो एजाज अली अरशद, खुर्शीद अख्तर, अनिल कुमार सिंह, प्रेम कुमार, समीर परिमल, डॉ अंचित व कवयित्री में आराधना प्रसाद व डॉ ऋचा ने अपनी कविताओं से मंत्रमुग्ध कर दिया.

सात गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थी सम्मानित

इस अवसर पर कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया. साथ ही विश्वविद्यालय स्तर पर अपने विषय में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया. इसमें अरबी विभाग के मो अशर, पुरातत्व विभाग के अंकित कुमार झा, भूगोल विभाग के खुशी कुमारी, संस्कृत विभाग के प्रभात कुमार, सांख्यिकी विभाग के मो इंतजार, उर्दू विभाग के शबाना प्रवीन, जनसंचार विभाग के ज्योति रंजन को प्रतीक चिह्न व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

प्रतियोगिता के विजेता भी पुरस्कृत

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को भी प्रतीक चिह्न व प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया. निबंध लेखन प्रतियोगिता (अंग्रेजी) के विजेताओं में प्रथम स्थान पर अंकित कुमार भूगोल विभाग, द्वितीय स्थान पर नीतीश कुमार राजनीति विज्ञान विभाग, तृतीय स्थान पर आर्यन राज राजनीति विज्ञान विभाग को सम्मानित किया गया. निबंध लेखक प्रतियोगिता (हिंदी) के विजेताओं में प्रथम स्थान पर रोहित कुमार भूगोल विभाग, द्वितीय स्थान पर प्रिंस कुमार इतिहास विभाग, तृतीय स्थान पर लव कुमार को सम्मानित किया गया. स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम स्थान पर प्रिया भारती मनोविज्ञान विभाग, द्वितीय स्थान पर नरगिस प्रवीन उर्दू विभाग, तृतीय स्थान पर आर्या राज अर्थशास्त्र विभाग को सम्मानित किया गया. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर संजन कुमार भूगोल विभाग, द्वितीय स्थान पर दिव्या कुमारी अर्थशास्त्र विभाग, तृतीय स्थान पर नौशीन मुमताज अर्थशास्त्र विभाग रहीं. इसके अलावा पटना कॉलेज एनएसएस इकाई के चार विजेता स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया, जिसमें अंकित कुमार, भूगोल विभाग, रोहित कुमार, भूगोल, प्रिया भारतीय मनोविज्ञान विभाग,नीतीश शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel