संवाददाता,पटना प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल का निधन बुधवार को अहले सुबह पटना के निजी अस्पताल में हो गया. वे 70 वर्ष के थे. किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. प्रदेश मुख्यालय में आयोजित होनेवाले सभी प्रमुख कांग्रेस के कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भागीदार रहते थे. उनके निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार सहित पार्टी नेताओं ने गहरा शोक जताया है. उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को विधान परिषद और प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम लाया जायेगा. इसके बाद दीघा घाट में अंतिम संस्कार होगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ने अपने शोक संदेश में कहा कि इससे पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. वे आजीवन दलित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करते रहे. विभिन्न मंचों और पार्टी फोरम पर उनके हक की आवाज उठाते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है