16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP: मुसलमानों के लिए सबसे अच्छा देश और दोस्त कौन? बीजेपी नेता ने मौलाना महमूद मदनी को दिया जवाब

BJP: भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मौलाना महमूद मदनी के बयान की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि भारत मुसलमानों के लिए सबसे बेहतर देश है और सुप्रीम कोर्ट और प्रधानमंत्री पर सवाल उठाना गलत है. साथ ही उन्होंने संसद में विपक्ष के रवैये और मतदाता सूची विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी.

BJP: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को मौलाना महमूद मदनी के हालिया बयान पर कहा कि दुनिया में मुसलमानों के लिए भारत से बेहतर कोई देश नहीं है, न ही हिंदू से अच्छा कोई साथी और नरेंद्र मोदी से बेहतर प्रधानमंत्री है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत का संविधान सभी नागरिकों को सबसे अधिक अधिकार देता है. अफसोस की बात है कि मौलाना महमूद मदनी ने ‘जुल्म होगा तो जिहाद होगा’ जैसा बयान दिया. इसकी निंदा की जानी चाहिए.

मौलाना के बयान को कोई नहीं स्वीकारेगा

शाहनवाज हुसैन ने मौलाना मदनी द्वारा सुप्रीम कोर्ट पर की गई टिप्पणी को भी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि मौलाना का यह कहना गलत है कि सुप्रीम कोर्ट अब सुप्रीम नहीं रहा. उन्होंने कहा कि मौलाना को अपना बयान वापस लेना चाहिए, क्योंकि ऐसा बयान किसी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता.

विपक्ष पर साधा निशाना

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर उन्होंने कहा कि पीएम ने महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया. उन्होंने कहा कि संसद देश के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर खुलकर बहस करने की जगह है, लेकिन विपक्ष इसे हंगामा करने का मंच बना देता है. कई नए सांसद आए हैं और ऐसे समय में शांतिपूर्वक चर्चा होना जरूरी है. कांग्रेस अपनी हार स्वीकार नहीं कर पाती और संसद में लगातार शोर-शराबा करके माहौल बिगाड़ती है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में अगले 48 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD की चेतावनी, हो जाएं अलर्ट

SIR पर क्या बोले

मतदाता सूची के पुनरीक्षण (SIR) को लेकर कांग्रेस और टीएमसी द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर भी हुसैन ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया सिर्फ फर्जी मतदाताओं को पहचानने के लिए होती है. बिहार में भी यह प्रक्रिया हुई थी और तब किसी ने विरोध नहीं किया. कांग्रेस और टीएमसी राजनीतिक स्वार्थ में आकर इस मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं और संसद का समय खराब कर रहे हैं.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel