संवाददाता,पटना
राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए 2025 में पांच करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून से शुरू होने वाले पौधारोपण अभियान की तैयारियों को लेकर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया है कि 15 जून तक इसकी कार्ययोजना तैयार करें.
66 प्रजातियों के पौधे लगाये जायेंगे
अभियान में नीम, पीपल, शीशम, महुआ, सागवान, सहजन, कटहल, शहतूत, काला शीशम, कनक चंपा समेत 66 प्रजातियों के पौधे लगाये जायेंगे. ये पौधे 268 विभागीय, जीविका दीदी और किसान पौधशालाओं से लाये जायेंगे. अभियान में जीविका दीदी, किसान, गैर सरकारी संगठन, अर्धसैनिक बल और स्कूली छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे.
जिलों में लक्ष्य
भागलपुर क्षेत्र में 1.30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है. बांका (20.57 लाख), अररिया (13.87 लाख), जमुई (16.37 लाख), पूर्णिया (12.81 लाख), सुपौल (12.79 लाख) शामिल हैं. अन्य जिलों में गोपालगंज (12.27 लाख), सीवान (14.19 लाख), दरभंगा (15.77 लाख), मधुबनी (19.38 लाख), पूर्वी चंपारण (20.17 लाख), समस्तीपुर (16.86 लाख), पटना (13.89 लाख), गया (22.11 लाख), औरंगाबाद (15.50 लाख), वीटीआर क्षेत्र (2.50 लाख) आदि शामिल हैं. सभी डीएम को निर्देश
अपर मुख्य सचिव ने सभी डीएम को वन प्रमंडल पदाधिकारियों और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें करने, सरकारी-गैर सरकारी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने और पौधशालाओं से तीन फुट से बड़े पौधों की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है. पौधरोपण स्थलों की पौधशालाओं से टैगिंग भी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है