पटना. मुख्यमंत्री सचिवालय, निर्वाचन कार्यालय, विधानसभा और राजभवन परिसर में अग्निशमन उपकरण लगाये जायेंगे. राष्ट्रीय भवन संहिता और फायर ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर 14 महत्वपूर्ण मानकों को ध्यान में रखते हुए इन भवनों में अग्निशमन उपकरणों की स्थापना की जायेगी. इसे लेकर बुधवार को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि की अध्यक्षता में पटना के प्रमुख भवनों में अग्निशमन प्रणाली स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में विभाग के वरीय पदाधिकारी, अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता, मुख्य वास्तुविद, अग्निशमन अधिकारी और अन्य कई लोग उपस्थित रहे. बैठक के दौरान एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अग्निशमन प्रणाली की स्थापना के लिए साइट प्लान और कार्य की जानकारी साझा की गयी. अधिकारियों को सचिव ने निर्देश किया कि राज भवन और विधान सभा में अग्निशमन उपकरणों को लगाने के लिए मुख्य वास्तुविद से समन्वयन स्थापित कर लें. इसके बाद दोनों जगहों पर कार्य योजना की प्रस्तुति दें. उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक भवनों के स्वरूप को ध्यान में रखकर अग्नि सुरक्षा का कार्य किया जा रहा है. सरकारी भवनों को अग्नि दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखने के लिए व्यापक स्तर पर अग्निशमन यंत्र स्थापित किए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है