Patna News: पटना के फतुहा प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव स्थित एक थर्माकोल फैक्ट्री में शुक्रवार देर शाम अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि करीब 10 फीट की दूरी से तपिश महसूस हो रही थी और धुएं का गुबार एक किलोमीटर दूर से साफ दिखाई दे रहा था.
मजदूरों में मची अफरा-तफरी
हादसे के समय फैक्ट्री में 60 से 70 मजदूर काम कर रहे थे. अचानक धुआं उठते ही अंदर अफरा-तफरी मच गई. चीख-पुकार के बीच सभी मजदूरों को आपात रास्ते से बाहर निकाला गया. मजदूरों ने बताया कि थर्माकोल और फोम से तैयार सामान गलने लगा, जिससे आग तेजी से फैल गई. कई लोग अपनी जान बचाने के लिए दौड़ते हुए बाहर निकले.
शॉर्ट सर्किट बनी वजह(Patna News)
फैक्ट्री मालिक मनीष कुमार ने बताया कि गोदाम के पिछले हिस्से में शॉर्ट सर्किट से आग लगी. फैक्ट्री में थर्माकोल और फोम का काम होता है, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हालांकि, समय रहते सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकल गए. मालिक ने अनुमान जताया कि इस आगजनी से करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. स्थानीय लोगों और फैक्ट्री स्टाफ ने भी आग बुझाने में मदद की. समय रहते बचाव अभियान चलाया गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई.
गांव में दहशत और चिंता
फैक्ट्री में लगी आग से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल रहा. कई परिवार घरों से बाहर निकल आए. लोग दूर से धुएं और लपटों को देखकर सहम गए. गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में किसी की जान नहीं गई, वरना नतीजे और भी भयावह हो सकते थे.
Also Read: पटना जंक्शन से चोरी हुआ मासूम नालंदा में मिला, 2 लाख रुपए में बेचने वाले गिरोह का हुआ खुलासा

