22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना के फतुहा में थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 70 मजदूर

Patna News: पटना के फतुहा के मोहम्मदपुर गांव स्थित थर्माकोल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. हादसे के वक्त अंदर 60 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. शॉर्ट सर्किट से लगी आग पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों ने काबू पाया.

Patna News: पटना के फतुहा प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव स्थित एक थर्माकोल फैक्ट्री में शुक्रवार देर शाम अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि करीब 10 फीट की दूरी से तपिश महसूस हो रही थी और धुएं का गुबार एक किलोमीटर दूर से साफ दिखाई दे रहा था.

मजदूरों में मची अफरा-तफरी

हादसे के समय फैक्ट्री में 60 से 70 मजदूर काम कर रहे थे. अचानक धुआं उठते ही अंदर अफरा-तफरी मच गई. चीख-पुकार के बीच सभी मजदूरों को आपात रास्ते से बाहर निकाला गया. मजदूरों ने बताया कि थर्माकोल और फोम से तैयार सामान गलने लगा, जिससे आग तेजी से फैल गई. कई लोग अपनी जान बचाने के लिए दौड़ते हुए बाहर निकले.

शॉर्ट सर्किट बनी वजह(Patna News)

फैक्ट्री मालिक मनीष कुमार ने बताया कि गोदाम के पिछले हिस्से में शॉर्ट सर्किट से आग लगी. फैक्ट्री में थर्माकोल और फोम का काम होता है, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हालांकि, समय रहते सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकल गए. मालिक ने अनुमान जताया कि इस आगजनी से करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. स्थानीय लोगों और फैक्ट्री स्टाफ ने भी आग बुझाने में मदद की. समय रहते बचाव अभियान चलाया गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई.

गांव में दहशत और चिंता

फैक्ट्री में लगी आग से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल रहा. कई परिवार घरों से बाहर निकल आए. लोग दूर से धुएं और लपटों को देखकर सहम गए. गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में किसी की जान नहीं गई, वरना नतीजे और भी भयावह हो सकते थे.

Also Read: पटना जंक्शन से चोरी हुआ मासूम नालंदा में मिला, 2 लाख रुपए में बेचने वाले गिरोह का हुआ खुलासा

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel