13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना जंक्शन से चोरी हुआ मासूम नालंदा में मिला, 2 लाख रुपए में बेचने वाले गिरोह का हुआ खुलासा

Patna News: पटना जंक्शन प्लेटफॉर्म नंबर-10 से 23 अगस्त को चोरी हुए छह महीने के मासूम आर्यन को रेल पुलिस ने नालंदा से सकुशल बरामद कर लिया. इस दौरान गिरोह के पास से एक और बच्चा भी मिला है. पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Patna News: पटना जंक्शन प्लेटफॉर्म नंबर-10 पर माता रेणु कुमारी अपने छह महीने के मासूम आर्यन को लेकर ट्रेन का इंतजार कर रही थीं. कोटा-पटना एक्सप्रेस की जनरल बोगी में एक अज्ञात शख्स लगातार बच्चे को दुलार रहा था. जब ट्रेन पटना पहुंची, तो उस शख्स ने वॉशरूम जाने का बहाना किया. रेणु कुमारी ने बच्चे को उसके पास छोड़ दिया और खुद वॉशरूम चली गईं. लौटकर आईं तो बच्चा और शख्स दोनों गायब थे.

FIR और रेल पुलिस की कार्रवाई

रेणु कुमारी ने 23 अगस्त को GRP पटना थाने में FIR दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. साइबर टीम और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपियों तक जल्दी पहुंच बनाई गई और उन्हें ट्रैक किया गया.

मासूम की बरामदगी और दूसरा बच्चा

नालंदा जिले से आर्यन को सकुशल बरामद कर लिया गया. इस दौरान गिरोह के कब्जे से एक और बच्चा भी मिला है, जिसकी पहचान अभी की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह बच्चा कहां से और कब चोरी हुआ.

पुलिस का बयान और गिरोह का नेटवर्क

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह बच्चों की चोरी कर उन्हें बेचने की योजना बनाता है. मामले में कई लोगों की संलिप्तता की जांच चल रही है. आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित बच्चों की सुरक्षा के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है.

सुरक्षा और जागरूकता

पटना जंक्शन पर यात्रियों को सलाह दी गई है कि बच्चों को अकेले न छोड़ें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें. अधिकारियों का कहना है कि रेलवे सुरक्षा बढ़ाकर और सतर्कता बरतकर ऐसे मामलों को रोका जा सकता है.

Also Read: कहीं हुआ बाप-बेटे पर हमला तो कहीं बच्चों को पढ़ाने जा रही महिला शिक्षक के साथ धक्का-मुक्की

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel