13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Bandh: कहीं हुआ बाप-बेटे पर हमला तो कहीं बच्चों को पढ़ाने जा रही महिला शिक्षक के साथ धक्का-मुक्की

Bihar Bandh: दरभंगा में बंद के दौरान दो घटनाओं ने शहर में हड़कंप मचा दिया. बाकरगंज चौक में टायर जलाने का विरोध करने पर पिता-पुत्र पर चाकू से हमला हुआ, वहीं लहेरियासराय में स्कूल जा रही महिला शिक्षिका और बंद समर्थकों के बीच जोरदार धक्का-मुक्की हुई.

Bihar Bandh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर लगाए गए बिहार बंद के दौरान दरभंगा जिले में दो घटनाएं हुई. पहली घटना बाकरगंज चौक इलाके में हुई, जबकि दूसरी लहेरियासराय टावर क्षेत्र की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया.

टायर जलाने का विरोध करने पर बाप-बेटे पर हमला

बाकरगंज चौक में बंद समर्थकों ने सड़क पर टायर जलाने का प्रयास किया. इसी दौरान स्थानीय निवासी पिंटू नायक ने विरोध जताया और कहा कि उनके घर के सामने टायर जलाने से उनकी बीमार मां को परेशानी होगी. आरोप है कि इस पर विवाद बढ़ा और बंद समर्थक ने पिंटू नायक व उनके बेटे रोहन नायक पर चाकू से हमला कर दिया.

दोनों को हल्की चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए DMCH ले जाया गया. पिंटू नायक ने बताया कि वे भी भाजपा समर्थक हैं, लेकिन मां की तबीयत को देखते हुए विरोध किया. उनकी पत्नी विनीता ने कहा कि सास को हार्ट प्रॉब्लम और पेसमेकर है, इसलिए धुएं से परेशानी होती है. स्थानीय लोगों ने भी टायर जलाने को गलत बताया और स्वास्थ्य के लिहाज से यह खतरनाक बताया.

स्कूल जा रही शिक्षिका से विवाद

लहेरियासराय टावर में बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर रखी थी. इसी दौरान एक BPSC शिक्षिका स्कूल जा रही थीं. उन्होंने बंद समर्थकों से लिखित प्रमाण मांगा कि वे स्कूल नहीं जा सकीं. इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो धक्का-मुक्की तक पहुंच गई.

पुलिस ने संभाला हालात

दोनों घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया. बाकरगंज वाली घटना में घायलों का इलाज चल रहा है, जबकि लहेरियासराय की घटना में पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: चंडीगढ़ से लाई गई थी 45 लाख की शराब की खेप, मुजफ्फरपुर पहुंचने से पहले ही पटना में जब्त

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel