PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत अनुदान की राशि प्राप्त करने के बावजूद मकान निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों पर अब सख्त कार्रवाई की तैयारी है. नगर निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन्होंने प्रथम और द्वितीय किश्त की राशि लेकर भी घर नहीं बनाए, उन पर प्राथमिकी दर्ज कर राशि की वसूली की जाएगी.
बुधवार को नगर निगम ने इंजीनियर और पुलिस बल के साथ मिलकर शहर के आधा दर्जन से अधिक वार्डों में अभियान चलाया. इस दौरान लगभग दो दर्जन लाभुकों के घरों की जांच की गई. जिन लोगों ने मकान निर्माण अधूरा छोड़ा है या काम शुरू ही नहीं किया है, उन्हें एक महीने के भीतर कार्य पूरा करने की चेतावनी दी गई है.
साढ़े छह सौ लाभुकों का निर्माण कार्य अधूरा
नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि पहले चरण में 2451 लाभुकों का चयन किया गया था, जिनमें से करीब 1800 लाभुकों ने आवास निर्माण पूरा कर लिया है. लेकिन साढ़े छह सौ लाभुक ऐसे हैं जिन्होंने लगभग डेढ़ लाख रुपये की राशि लेने के बावजूद निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया है. इन्हीं पर अब कड़ी नजर है. चेतावनी के बावजूद 15 दिनों में कार्य शुरू नहीं करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने जानबूझकर योजना राशि का दुरुपयोग किया है, उनसे वसूली कर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी. नगर निगम की इस कार्रवाई का मकसद योजना की पारदर्शिता बनाए रखना और सही जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचाना है.
नगर निगम ने दी लापरवाही बरतने वालों को सख्त चेतावनी
इसके बाद नगर निगम प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 की शुरुआत करेगा, जिसके तहत लाभुकों को ढाई लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. इसमें पहली और दूसरी किश्त में एक-एक लाख और तीसरी किश्त में 50 हजार रुपये मिलेंगे. नगर निगम ने मकान निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वालों को सख्त चेतावनी दी है कि यदि तय समय पर काम पूरा नहीं किया गया, तो कानून अपना काम करेगा.
Also Read: बिहार पुलिस को मिलेंगे 21,391 नए सिपाही, पटना में सीएम नीतीश बांटेंगे नियुक्ति पत्र

