24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीपीयू में स्नातक में 22 तक नामांकन फॉर्म भरने का मौका, जुलाई से शुरू होगी कक्षाएं

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) स्नातक नियमित सत्र 2025-2029 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है.

संवाददाता, पटना :

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) स्नातक नियमित सत्र 2025-2029 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इस बार नामांकन पूरी तरह केंद्रीयकृत होगी. पीपीयू के नालंदा एवं पटना जिले में अवस्थित अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में नामांकन के लिए अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन 22 मई तक कर सकते हैं. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के छात्र कल्याणध्यक्ष प्रो राजीव रंजन ने बताया कि 22 मई तक आने वाले ऑनलाइन आवेदन की 23 एवं 24 मई को समीक्षा कर अभ्यर्थी ऑनलाइन सुधार कर सकते है. इसके बाद 28 मई को पहली मेधा सूची जारी की जायेगी. पहली मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थी चार जून तक कॉलेजों में नामांकन करायेंगे. छह जून को कॉलेज नामांकन वैलीडेशन करेंगे. इसके बाद नौ जून को दूसरा मेधा सूची जारी की जायेगी. इसके आधार पर 14 जून तक नामांकन होंगे. 16 जून तक नामांकन का वैलीडेशन होगा. तीसरा मेधा सूची 18 जून को जारी होगी. उन्होंने बताया कि थर्ड मेधा सूची से 21 जून तक नामांकन होगा. नामांकन का वैलीडेशन 23 जून तक होगा. इसके बाद 25 जून को चौथी मेधा सूची जारी होगी. इसके आधार पर 29 जून तक नामांकन होगा. 30 जून तक वैलीडेशन की प्रक्रिया होगी. तीन जुलाई से कक्षाएं संचालित होंगी.

——-

एक अभ्यर्थी 20 कालेजों का देंगे विकल्प

ऑनलाइन आवेदन को लेकर अभ्यर्थी अपने लॉगिंन से नामांकन प्रक्रिया पूरी करेंगे. इस प्रक्रिया में अभ्यर्थी अपने मेजर विषय का चुनाव करते हुए नामांकन के लिए वरीयता के क्रम में 20 महाविद्यालयों का चयन कर सकते है. विद्यार्थी चाहे तो 10 से अधिक का भी चयन कर सकते है. विश्वविद्यालय की ओर से बगैर च्वाइस के कोई भी महाविद्यालय का आवंटन नहीं कर सकता है. डीएसडब्ल्य ने बताया कि नामांकन के लिए अभ्यर्थी मेजर विषयों के चयन का ख्याल रखें. डीएसडब्ल्यू प्रो राजीव रंजन ने बताया कि रविवार एवं छुट्टी के दिनों में भी नामांकन प्रक्रिया होंगे. इसके लिए सभी कॉलेजों को निर्देशित किया गया है. नामांकन के समय एनआरआइ, वार्ड, डोनर, खेल, फाइन आर्ट, एनसीसी, एनएसएस, आर्मी, एक्स आर्मी के लिए भी कोटा निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel