मनेर. नगर और ग्रामीण इलाकों में नशीले पदार्थ की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है. सोमवार की देर रात मनेर नगर परिषद क्षेत्र के जयप्रकाश नगर मोहल्ले में पुलिस टीम छापेमारी करते हुए तीन किलो साढ़े छह सौ ग्राम गांजा के साथ कारोबारी बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने गांजा की बिक्री के 16800 रुपये जब्त किया है. वहीं कार्रवाई के बाद दोनों गांजा कारोबारी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत भेज दिया है. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 स्थित जयप्रकाश नगर मोहल्ले में कुछ लोगों द्वारा गांजा सप्लाइ और बिक्री की जा रही है. सूचना पर मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के निर्देश पर टीम का गठन करते हुए छापेमारी की गयी. टीम ने छापेमारी करते हुए जयप्रकाश नगर के मुकेश सिंह के घर के अलमीरा से करीब तीन किलो साढ़े छह सौ ग्राम गांजा बरामद किया. साथ ही बेचे गये गांजा के रुपये 16 हजार आठ सौ रुपये भी जब्त किया. पुलिस ने गांजा के साथ मुकेश सिंह और उनके पुत्र रितेश सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्त को कार्रवाई करते हुए पुलिस में न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने मामले में तीन किलो साढ़े छह सौ ग्राम गांजा व रुपये जब्त के साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते दोनों गांजा कारोबारी बाप-बेटे को जेल भेजने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है