18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कक्षा एक से आठवीं की परीक्षा आज से होगी शुरू

राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षा सोमवार 10 मार्च से शुरू हो रही है.

जिला शिक्षा कार्यालय में बनाया गया नियंत्रण कक्ष जिला शिक्षा पदाधिकारी होंगे परीक्षा नियंत्रक संवाददाता, पटना राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षा सोमवार 10 मार्च से शुरू हो रही है. यह परीक्षा 20 मार्च तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा पर नजर बनाये रखने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. कक्षा एक और दो मौखिक और कक्षा तीन से आठवीं तक के बच्चों की लिखित परीक्षा ली जायेगी. एससीइआरटी ने कहा है कि परीक्षा में शैक्षिक गतिविधियों का वर्ग शिक्षक द्वारा संपूर्ण वर्ष किये गये अवलोकन के आधार पर विद्यार्थियों का मूल्यांकन एवं ग्रेडिंग की जायेगी. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 26 मार्च तक करना होगा पूरा निर्देश में कहा गया है कि कक्षा एक से आठवीं तक परीक्षा समाप्ति के बाद 26 मार्च तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हर हाल में पूरा कर लेना होगा. परिणाम जारी करने के बाद मूल्यांकन पंजी और मूल्यांकन पंजी प्रपत्र स्कूल स्तर पर संधारित किया जायेगा. कॉपियों की जांच के लिये प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्तर पर परीक्षक नियुक्त किये जायेंगे. अगली पंक्ति में बैठेंगे कमजोर बच्चे पूरी परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी परीक्षा नियंत्रक होंगे. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इस कार्य में सहयोग करेंगे. प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा शुरू होने के बाद एक घंटे बाद परीक्षार्थियों को वॉश रूम जाने की अनुमति दी जायेगी. विशेष परिस्थिति में वीक्षक अपने स्वविवेक का प्रयोग करेंगे. शैक्षिक रूप से कमजोर बच्चों को परीक्षा कक्ष में अगली पंक्ति में बैठेंगे. प्रधानाध्यापक परीक्षा अवधि में परिसर में भ्रमण करते रहेंगे. परीक्षा के दौरान परिसर में शांति एवं स्वच्छता पर प्रधानाध्यापक विशेष तौर पर ध्यान देंगे. वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन में गड़बड़ी हुई तो नपेंगे जिले के पदाधिकारी परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने वार्षिक परीक्षाओं उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया है. अपर मुख्य सचिव ने आदेश में कहा है कि वार्षिक परीक्षा पूरी तरह कदाचार मुक्त कराने और कॉपियों के मूल्यांकन पारदर्शिता बरती जाये. यदि परीक्षा और मूल्यांकन में कोई भी चूक या लापरवाही होती है तो दोषी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel