संवाददाता, पटना इंटर वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य गुरुवार से 125 केंद्रों पर शुरू हो गया. आठ मार्च तक मूल्यांकन कार्य समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है. मूल्यांकन के लिए पटना जिले में सात और पटना प्रमंडल में कुल 25 केंद्रों बनाये गये हैं. पहले दिन मूल्यांकन में लगाये गये कर्मियों ने योगदान दिया. इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 21 हजार से अधिक प्रधान व सहायक शिक्षकों को लगाया गया है. 10 हजार के करीब एमपीपी (मार्क्स पोस्टिंग पर्सनल) की नियुक्ति की गयी है. इसके साथ करीब 16 सौ चेकर व मेकर की नियुक्ति भी की गयी है. रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना है. इंटर के लिए 68 लाख से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है