पटना सिटी. बाइक सवार बदमाशों ने बाइक से जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र और लॉकेट झपटा मार कर फरार हो गया. पीड़ित ने दीदारगंज थाना में शिकायत दर्ज करायी है. फतुहा के दरियापुर निवासी सत्यारंजन ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है कि वो बाइक से पत्नी संजना सिंह के साथ पटना से घर फतुहा लौट रहा था. दीदागरंज टॉल टैक्स से आगे टोयटा के शो रूम के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाश तेजी से ओवर टेक करते हुए बाइक की तरफ बढ़ा, फिर पत्नी के गले से मंगलसूत्र और ढोलना झपट्टा मार कर पुरानी चेकपोस्ट की ओर तेजी से भाग निकला.
दूसरी ओर चौक थाना क्षेत्र के धवलपुरा निवासी दिलीप कुमार की पत्नी टुन्नी कुमारी ने मोबाइल चोरी की सूचना चौक थाना में दर्ज करायी है. जिसमें कहा गया है कि वो बेगमपुर के पास ऑटो के लिए खड़ी थी. तभी बैग से मोबाइल चोरी हो गया है. बैग देखने पर जानकारी हुई.ट्रेन से मोबाइल झपट कर भाग रहा दो उचक्के गिरफ्तार
बख्तियारपुर. जन शताब्दी अप ट्रेन से सालिमपुर स्टेशन पर एक महिला यात्री का मोबाइल छीन कर भाग रहे दो उचक्कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीसरा भाग निकला. घटना सोमवार की रात्रि की है. पीड़ित यात्री रिंकी प्रसाद ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी. पीड़िता द्वारा बताये गये हुलिये पर रेल पुलिस ने सालिमपुर गांव में छापेमारी कर सोनू व सूरज को गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है