पटना.
वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए राहत की बड़ी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) पीएफ ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी तरह स्वचालित करने जा रहा है. नयी व्यवस्था लागू होने के बाद नौकरी बदलते ही आपका पीएफ बैलेंस अपने आप नए नियोक्ता के खाते में स्थानांतरित हो जायेगा. बिना किसी फॉर्म, बिना देरी और बिना फॉलो-अप के. अब तक पीएफ ट्रांसफर के लिए कर्मचारियों को मैन्युअल रूप से फॉर्म-13 भरकर जमा करना पड़ता था. पुराने और नये नियोक्ता दोनों से सत्यापन की जरूरत होने के कारण प्रक्रिया में एक से दो महीने तक लग जाते थे. कई बार छोटी गलतियों या बेमेल दस्तावेजों की वजह से दावे खारिज भी हो जाते थे, जिससे लाखों कर्मचारी हर साल ब्याज आय से वंचित रह जाते थे. नयी डिजिटल प्रक्रिया यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन ) पर आधारित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

