EOU Raid in Patna, मोनु कुमार मिश्रा: पटना के बिहटा में जय माता दी राइस मिल पर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार लगभग 40 लाख रुपये नकद के साथ कई महत्वपूर्ण और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं. पाटलिपुत्र कॉपरेटिव बैंक के कर्मी भवेश कुमार पर गबन और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. इन्हीं आरोपों की जांच को आगे बढ़ाते हुए EOU टीम ने राइस मिल पर कार्रवाई की. खबर लिखे जाने तक रेड जारी है.
क्यों हुई कार्रवाई
भवेश कुमार ने अपने एक रिश्तेदार के नाम पर इस राइस मिल को किराए पर ले रखा था. मिली जानकारी के अनुसार भवेश कुमार पटना के जीरो माइल, जखरिया पुल के पास आलीशान मकान के मालिक हैं और उनकी बैंक सैलरी की तुलना में कई गुणा अधिक ईएमआई चुकाने की जानकारी सामने आई है. इसी असंगति को देखते हुए उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच चल रही है.
अजय सिंह पर क्या आरोप
जय माता दी राइस मिल मूल रूप से औरंगाबाद निवासी अजय कुमार सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है. करीब तीन वर्ष पहले अजय कुमार सिंह पर क्षेत्र के कई पैक्सों और किसानों की बड़ी रकम गबन कर फरार होने का आरोप लगा था. उसी प्रकरण के बाद से यह मिल बंद पड़ी थी. हाल के दिनों में मिल को दोबारा किराये पर लेकर चलाने की चर्चा थी. EOU टीम बरामद दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है. छापेमारी में मिली नगदी और कागजात बैंक कर्मी के खिलाफ चल रही जांच को और मजबूती दे सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 24 जिलों में अगले 48 घंटे बदला रहेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

