संवाददाता, पटना
दोनो वितरण कंपनियों को ट्रांसफॉर्मर की लोड क्षमता का मूल्यांकन कर जरूरत के अनुसार उसकी क्षमता बढ़ाने, ढीले तारों की मरम्मत करने और विद्युत शॉर्ट सर्किट की घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाने को कहा गया है. साथ ही, अवैध कनेक्शन और टोका सिस्टम पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. ऊर्जा सचिव ने अस्पतालों एवं महत्वपूर्ण संस्थानों में विद्युत मॉक ड्रिल और ऑडिट कराने को भी कहा है. इसके अतिरिक्त, खेतों में लगे ट्रांसफॉर्मरों के आसपास की फसलों को प्राथमिकता पर कटवाने और एसी को 25 डिग्री सेल्सियस पर चलाने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं.
उपभोक्ताओं के लिए सावधानियांकिसानों के लिए निर्देश
खेतों में बिजली के तारों के नीचे फसल न रखें और थ्रेसर या ट्रैक्टर से निकलने वाली चिंगारी पर नजर रखें. खेतों में सर्विस वायर की स्थिति की जांच करें ताकि ढीले तारों से आग लगने की आशंका न रहे. ऊर्जा विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि बिजली से संबंधित किसी भी खतरे की सूचना तुरंत नजदीकी बिजली कार्यालय को दें ताकि समय पर कार्रवाई हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

