-चार मार्च तक त्रुटि सुधार के लिए कर सकते हैं आवेदन
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर इलेक्टोरल रोल ड्राफ्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, जिनका नाम वोटर लिस्ट में है, उपलब्ध रहेगा. डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि कॉलेज व विभागवार इलेक्टोरल रोल ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है. यदि किसी के नाम में या अन्य जानकारी में कोई त्रुटि होगी या किसी का नाम छूट गया है, तो वैसे विद्यार्थी चार मार्च दोपहर तीन बजे तक अपने कॉलेज और विभाग में त्रुटि सुधार के लिए लिखित आवेदन दे सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बताया गया कि चार मार्च के बाद त्रुटि सुधार के लिए आवेदन नहीं लिया जायेगा. इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी. फाइनल मतदाता सूची जारी होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से छात्र संघ चुनाव की तिथि की घोषणा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है