संवाददाता, पटना
पटना वीमेंस कॉलेज में होने वाले स्टूडेंट काउंसिल इलेक्शन को लेकर छात्राओं के बीच चर्चा शुरू हो चुकी है. कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस विभाग को इस इलेक्शन की जिम्मेदारी दी गयी है. हर साल विभाग की ओर से ही सारी तैयारियां की जाती हैं. 17 मार्च को छात्राओं को इलेक्शन को लेकर ओरिएंटेशन दिया जायेगा. इसमें बीए, बीएससी और वोकेशनल कोर्स की छात्राएं मौजूद रहेंगी. इसके बाद 18 मार्च को छात्राओं की काउंसेलिंग, नॉमिनेशन, विड्रॉल का मौका मिलेगा. इसी दिन इलेक्शन के लिए विभिन्न पदों के लिए चयनित छात्राओं की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जायेगी. 19 मार्च को कैंपेनिंग के जरिये छात्राओं के बीच प्रसार-प्रचार करेंगी. 20 मार्च को छात्राएं रेस्ट करेंगी. वहीं 21 मार्च को इलेक्शन होगा. इसी दिन परिणाम की घोषणा की जायेगी. कैंपेनिंग को लेकर मंगलवार को टीचर्स और प्राचार्या के साथ बैठक होगी, जिसमें इलेक्शन की रणनीति बनायी जायेगी.पांच पदों के लिए होता है चुनाव
काॅलेज में चुनाव पांच पदों के लिए होता है. इनमें प्रीमियर, जेनरल सेक्रेटरी, कल्चरल सेक्रेटरी, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी और इन्वायरमेंट एंड डिसिप्लिन सेक्रेटरी होते हैं. इसके अलावा छात्राएं वाइस प्रीमियर, ज्वाइंट जेनरल सेक्रेटरी, ज्वाइंट कल्चरल सेक्रेटरी, ज्वाइंट स्पोर्ट्स सेक्रेटरी और ज्वाइंट इन्वायरमेंट एंड डिसिप्लिन सेक्रेटरी के लिए खड़ी होती हैं. वहीं इसमें प्रिंसिपल नॉमिनी के तौर पर दो छात्राओं का चयन होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है