22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Eid Namaj : गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा, एक साथ जुटे 25 हजार नमाज़ी

Eid Namaj : करीब 20 से 25 हजार लोग एक साथ नमाज अदा किये. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बधाई देने पहुंचे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Eid Namaj : पटना. देशभर में ईद उल फितर मनाया जा रहा है. राजधानी पटना में भी ईद की नमाज के लिए विशेष तौर पर गांधी मैदान में व्यवस्था की गयी थी. पटना के गांधी मैदान में हर साल की तरह इस बार भी सबसे बड़ी जमात लगी, जहां करीब 20 से 25 हजार लोग एक साथ नमाज अदा किये. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बधाई देने पहुंचे. गांधी मैदान में नमाज अदा करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थी. नमाजियों की सुविधा के लिए लाउडस्पीकर लगाए गए थे, जिससे इमाम की आवाज सभी तक साफ साफ पहुंच सके. बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे.

गांधी मैदान में तैयारियों का अंतिम चरण

गांधी मैदान में नमाज की व्यवस्था पिछले 24 वर्षों से ईदैन कमेटी द्वारा की जा रही है. इस बार भी कमिटी ने पूरी जिम्मेदारी के साथ सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं. कमेटी के अध्यक्ष महमूद आलम ने बताया कि पटना में सबसे बड़ी ईद की जमात गांधी मैदान में लगती है. उन्होंने कहा, ‘हमारे धर्म में कहा गया है कि ईद और बकरीद की नमाज खुले मैदान में पढ़ी जानी चाहिए, इसलिए गांधी मैदान में इसका आयोजन किया जाता है.’

नीतीश ने दी बधाई

मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ‘पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों के जरिए की गई इबादतों से उनके घर-परिवार के साथ-साथ प्रदेश और देश में शांति एवं समृद्धि आएगी. मेरी कामना है कि समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे.’ सीएम नीतीश कुमार ने कहा है, ‘ईद का दिन ईनाम का दिन है..खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदों को ईनाम से नवाजते हैं. खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सभों का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहे.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel