संवाददाता,पटना
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा है कि बिहार में एनडीए सरकार के कार्यकाल में युवाओं का भविष्य खतरे में है. शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है और रोजगार के अवसर लगातार घट रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं के अधिकारों की लड़ायी सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी.राज्य में बड़े पदों पर बैठे नेताओं की डिग्री पर सवाल खड़ा करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की डिग्री कहां से ली गयी है. उन्होंने न तो किसी विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है और न ही इस स्तर का कोई शोध कार्य किया. उन्होंने आरोप लगाया कि उप मुख्यमंत्री की डिग्री पर चुनाव आयोग मौन है जबकि यह एक गंभीर मामला है. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार के नौजवान एनडीए को सत्ता से बेदखल कर महागठबंधन को सत्ता में लायेंगे. महागठबंधन ही युवाओं के भविष्य की गारंटी दे सकती है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार में शिक्षा और भर्ती परीक्षाओं में घोटालों की बाढ़ आ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

